18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में बंद रहेगी पीएनजी-सीएनजी की आपूर्ति, आज इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा पानी, हजारों लोग होंगे प्रभावित

आगरा में करीब 5 सीएनजी पंप भी बंद रहेंगे. ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा जीवनी मंडी में पीएनजी बस सीएनजी लाइन की मरम्मत की जानी है. वहीं ट्रांस यमुना और दयालबाग में ओवरहेड टैंक की सफाई होने के कारण इन स्थानों से होने वाली जल का आपूर्ति बंद रहेगी.

आगरा. आगरा के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को पीएनजी की सप्लाई बाधित रहेगी. इसके साथ ही ट्रांस यमुना और दयालबाग में ओवरहेड टैंक की सफाई होने के कारण इन स्थानों से होने वाली जल का आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं ताजगंज से लेकर ईदगाह, बरौली अहीर, मधु नगर और रोहता तक करीब 25 हजार घरों में पीएनजी सप्लाई नहीं होगी. आगरा में करीब 5 सीएनजी पंप भी बंद रहेंगे. ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा जीवनी मंडी में पीएनजी बस सीएनजी लाइन की मरम्मत की जानी है. जिसके लिए 28 अप्रैल सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शटडाउन लिया गया है. ग्रीन गैस लिमिटेड के शटडाउन लेने की वजह से आगरा में करीब 25000 उपभोक्ता और करीब 10000 वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

हजारों लोग होंगे प्रभावित

जानकारी के अनुसार आगरा शहर में पीएनजी के करीब 75000 से अधिक उपभोक्ता है. इन लोगों को भूमिगत पाइप लाइन के जरिए खाना पकाने के लिए गैस की सप्लाई की जाती है. ग्रीन गैस लिमिटेड ने पाइपलाइन की मरम्मत और रखरखाव के लिए 28 अप्रैल सुबह 7:00 बजे से 13 घंटे का शटडाउन शुरू किया है. पीएनजी के मुख्य प्रबंधक परियोजना विनय भारद्वाज के अनुसार ताजगंज क्षेत्र में 20 से 25000 घरों में सप्लाई बाधित रहेगी. जीवनी मंडी में गैस कर्मी लाइन पर काम करेंगे. इस दौरान ताजगंज से लेकर बरौली अहीर, ईदगाह और मधु नगर तक 50 से अधिक कॉलोनियों में गैस की सप्लाई नहीं हो पाएगी.

Also Read: UP News: सूडान में फंसे यूपी के 94 नागरिकों की हुई वापसी, प्रदेश सरकार ने इन लोगों को भेजा घर
आगरा के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी सप्लाई

ताज नगरी फेस 1, फेस टू, वैभव नगर, शंकर ग्रीन, तोरा चौकी क्षेत्र, कलाल खेरिया, पारसनाथ पंचवटी, एडीए हाइट्स, पुष्पांजलि क्लाउड्स वैली, गुलमोहर डायनामिक, फतेहाबाद रोड, आरके पुरम, गणपति वर्ल्ड, शमशाबाद रोड, मारुति फॉरेस्ट, इंदिरापुरम, नौलक्खा, कावेरी बिहार, नालंदा टाउन, नीति बाग, नेहरू एंक्लेव, मारुति सिटी, रोहता, डायमंड सिटी, गोपेश्वर धाम, इटोरा, नैनाना जाट, न्यू सुरक्षा विहार, डिफेंस एस्टेट, मधु नगर, चावली, बरौली अहीर, कृष्णा टाउन, जयपुरिया सनराइज, ईदगाह आसपास के कई क्षेत्रों में पीएनजी की सप्लाई बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें