14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस कन्नौज में पलटी, 2 की मौत, 27 घायल

कन्नौज में आगरा एक्स्प्रेसवे पर बस पलटने (Road Accident) से दो लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 27 लोग घायल हो गए हैं. बस बिहार से दिल्ली जा रही थी.

आगरा: कन्नौज में आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस हादसे (Road Accident) का शिकार हो गई. तेज रफ्तार बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 लोग घायल हो गए. घायलों को कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं गोपालगंज निवासी अशोक कुमार व एक अन्य यात्री की मौत की सूचना है.

मक्का लदे ट्रक के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार एक मक्का लदा ट्रक बिहार से हरियाणा जा रहा था. कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के पास एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट (Road Accident) गया. इससे ट्रक में लदे मक्के की बोरियां एक्सप्रेसवे पर फैल गईं. इसी दौरान बिहार से दिल्ली जा रही एक बस मक्के कट्टों पर चढ़ते हुए पलट गई. इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं 27 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

बिहार के ये यात्री हुए घायल
इस हादसे (Road Accident) में गोपालगंज के कटिया थाना क्षेत्र के चकरपान निवासी प्रांशु (15), मंझरिया गांव निवासी मुरादा (24), पचलोरी गांव निवासी विनोद कुमार (38), गोपालपुर गांव निवासी चंद्रिका राय (40), विष्णुपुरा निवासी अनिरुद्ध कुमार (14), महावीर (20), भूपतपुर गांव का प्रकाश राय (36), नवादा पपरौली का रमेश चंद्र (37), आशाराम गांव का अमन पांडेय (25), हाथुवा का बूटन (35), गोपालपुर का विनोद कुमार (25), फुलवरिया का उपेंद्र कुमार (37), अमरेंद्र सिंह (32), सैनही निवासी जमाल अहमद (19), वथुआबाजार निवासी अशरफ अली (25), भूरे गांव निवासी शुभम सिंह (21) घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें