मकान बेचने का विरोध करने पर बेटे ने की पिता की हत्या, रजाई में जलाया शव

मथुरा में मकान बेचने का विरोध करने पर एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. वहीं शव को छिपाने के लिए रजाई में लपेट कर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 6:02 PM

Mathura News. धर्म नगरी मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिसमें एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए रजाई में लपेट कर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के गांव नरहोली में शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव के एक घर में किसी व्यक्ति का शव जलाया गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे गांव के अमृतलाल 55 वर्षीय का शव कमरे में जलता हुआ मिला. अमृतलाल के शव को रजाई में लपेटकर जलाया गया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे को हिरासत में ले लिया.

मथुरा के एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक का बेटा मकान बेचना चाहता था. लेकिन पिता इस बात का विरोध कर रहा था. जिसके चलते बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसके शव को रजाई में लपेटकर उसमें आग लगा दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक पिता का शव बुरी तरह से जल चुका था. वहीं पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रिपोर्ट -राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version