Loading election data...

आगरा: आज रात 9 से सुबह 7 बजे तक हाथी घाट रोड पर रहेगा डाइवर्जन, नए पुल की लॉन्चिंग का होगा काम

आगरा के यमुना किनारे रोड पर लंबे समय से हाथी घाट के पास नई रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार को रेलवे पुल की लॉन्चिंग कार्य के कारण सोमवार की रात 9:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2023 11:22 AM
an image

आगरा के यमुना किनारे रोड पर लंबे समय से हाथी घाट के पास नई रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार को रेलवे पुल की लॉन्चिंग कार्य के कारण सोमवार की रात 9:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में यमुना के पुल से मनकामेश्वर मंदिर गेट तक वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. जिसकी वजह से यहां से निकलने वाले सैकड़ो वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

आगरा के डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने बताया कि वॉटर वर्क्स चौराहे से जीवनी मंडी यमुना किनारे की ओर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. यह भारी वाहन एमजी रोड होकर निकाले जाएंगे.

इसी तरह सुल्तानगंज पुलिया चौराहे से विजयनगर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा. यहां से निकलने वाले सभी वाहन एमजी रोड प्रथम से निकाले जाएंगे. मनकामेश्वर मंदिर गेट और आगरा फोर्ट कट तिराहे से बैरियर लगाकर वाहन डाइवर्ट किए जाएंगे.

Also Read: Radha Soami Satsang Sabha: आगरा प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग सभा से कब्जा मुक्त कराई सरकारी जमीन
गोल चक्कर से हाथी घाट की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे

बता दें हाथी घाट रोड पर रोजाना हजारों की संख्या में वहां आवागमन करते हैं. हाथी घाट रोड से बिजली घर और ताजमहल की तरफ पर्यटकों के वाहन भी निकलते हैं. ऐसे में रास्ते को बंद करने की वजह से शहर के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वही लोग इस रास्ते के बंद होने के चलते बेलनगंज बाजार में भी अपने वाहन लेकर प्रवेश कर सकते हैं. जिसकी वजह से बेलनगंज क्षेत्र में जहां पहले से ही भीड़ रहती है. वाहनों का दबाव बनने से जाम की स्थिति भी पैदा हो सकती है. हालांकि, यातायात पुलिस ने किसी भी तरह के जाम के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.

  • महाराणा प्रताप चौक नया पुल गोल चक्कर से हाथी घाट की ओर भारी वाहन नहीं चलेंगे.

  • विक्टोरिया पार्क तिराहे से यमुना किनारा मार्ग की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • आगरा किला अमर सिंह गेट से भारी वाहन बिजली घर चौराहे नहीं जाएंगे.

  • बिजली का चौराहे से आगरा फोर्ट स्टेशन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा. यह वहां एमजी रोड से होकर गुजरेंगे.

Exit mobile version