‘मर्दों-औरतों ने खूब किया राज, आई अब राधाबाई की बारी’, पर्चा खरीदने के बाद चर्चा में ये कैंडिडेट

आगरा जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब आगरा छावनी विधानसभा से किन्नर राधिका बाई ने पार्टियों की ओर से टिकट के पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए नामांकन का पर्जा खरीदा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 3:55 PM
an image

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में आगरा में नामांकन के पहले दिन ही अजब-गजब प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए पर्चे खरीदना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को आगरा-छावनी विधानसभा से किन्नर राधिका बाई ने पार्टियों की ओर से टिकट के पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर ली है. इसके साथ ही अन्य दलों के प्रत्याशी भी पर्चा खरीद रहे हैं.

जिला मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू हो गए हैं. नामांकन शुरू होते ही प्रत्याशियों का आना भी शुरू हो गया है. दोपहर तक लगभग आधा दर्जन लोगों ने नामांकन के पर्चे खरीद लिए हैं. जिला मुख्यालय के गेट पर ही वाहनों का प्रवेश वर्जित है और कड़ी तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

एसएसपी सुधीर कुमार के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 5 विधानसभाओं के लिए एक और चार के लिए एक प्रवेशद्वार बनाया गया है. परिसर को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है. कमरे के अंदर भी पुलिस लगाई गई है. सिर्फ अनुमति वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. गनर या हथियार लेकर प्रवेश वर्जित है. हर स्तर पर एसपी सिटी के निर्देशन में एक सीओ की ड्यूटी है.

Also Read: UP Election 2022: आगरा प्रशासन ने पूरी की नामांकन की तैयारी, प्रत्याशी इन बातों का रखें ध्यान

आगरा की छावनी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवारी करते हुए किन्नर राधिका बाई ने कहा कि वो सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ रही हैं, क्योंकि वो चाहती हैं कि चुनाव आयोग और नेताओं को यह पता चल जाये, कि किन्नर समाज अभी जिंदा है. सपा और बसपा से टिकट की बात की थी, तो वहां करोड़ों रुपये पार्टी फंड के लिए मांगे जा रहे थे और मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. मैं इसलिए लड़ रही हूं, ताकि भविष्य में कोई कपड़े उतारकर सड़क पर भीख न मांगे. हमारे समाज की प्रयागराज की भवानी देवी ने आशीर्वाद दिया है और पूरा किन्नर समाज हमारे साथ है.

राधिका बाई किन्नर आगरा के बोदला क्षेत्र में रहती हैं और बधाई गा कर गुजारा चलाती हैं, उन्होंने राजा बलवन्त सिंह इंटर कालेज से हाई स्कूल किया है. और मूलतः उनका जन्म आगरा कैंट विधानसभा अन्तर्गत शाहगंज के बारह खंभा क्षेत्र में हुआ था. अपने जन्मस्थान से ही वो चुनाव लड़ना चाहती हैं.

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों के लिए अधिसूचना आज, नामांकन को लेकर गाइडलाइन जारी

रिपोर्ट: राघवेंद्र सिंह गहलोत

Exit mobile version