16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कातिल भाभी: ससुरालियों से बदला लेने के लिए 5 साल के देवर की कर दी हत्या, कूड़ा बताकर बच्चों से फिकवा दिया शव

अलीगढ़ में घर में क्लेश के चलते भाभी ने पांच साल के देवर की हत्या कर दी. किसी इसके बाद उसके शव को कुआं में फेंक दिया. लोगों ने जब बालक की खोज की तो शव कुएं में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर बच्चों से कुआं में डलवा दिया था कि इसमें कूड़ा है.

अलीगढ़: अलीगढ़ में घर में क्लेश के चलते भाभी ने पांच साल के देवर की हत्या कर कुएं में फेंक दिया. वहीं जब देवर की खोजबीन हुई तो शव कुएं में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही आरोपी भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र के बारा नदी इलाके की है. बताया जाता है कि पांच महीने पहले आरोपी महिला की ननद जो केवल सात साल की थी, मौत हो गई थी. आरोप है कि उसका भी गला दबाया गया था. हालांकि उस समय परिवार के लोग समझ नहीं पायें थे. उसे एक अचानक हुई मौत मानकर दफन कर दिया था.

एक साल पहले हुआ थी शादी

एक साल पहले मरियम की शादी शिवम से हुई थी, शिवम चार भाइयों में सबसे बड़ा है. शिवम दो भाई और तीन बहनें. है. शिवम अलीगढ़ शहर में मजदूरी करके गुजर बसर करता है. वही सबसे छोटा भाई पांच साल का बादल था जो साथ में ही रहता था. घर में शिवम अपने माता-पिता के साथ कारखाने में काम करने चला जाता था.घर पर पांच साल का बादल और बहन रह जाती थी.

Undefined
कातिल भाभी: ससुरालियों से बदला लेने के लिए 5 साल के देवर की कर दी हत्या, कूड़ा बताकर बच्चों से फिकवा दिया शव 2
गला दबा कर कुएं में फेंका

गुरुवार को बादल और बहन बाहर खेल रहे थे. इस दौरान मरियम पांच साल के देवर बादल को घर के अंदर बुला कर ले गई. आरोप है कि उसका गलादबा कर हत्या कर दी. बादल के शव को बोरी में डालकर बंद कर दिया. वहीं बाहर खेल रहे बच्चों से बोरी में कूड़ा कहकर कुएं में डलवा दिया. इस बीच बादल के नहीं मिलने पर बहन खोजबीन करने लगी. गांव में हर तरफ बादल को खोज डाला लेकिन बादल कहीं नहीं मिला. फिर बहन कुएं में देखने गई. जहां बोरी से हाथ बाहर निकला था. मृत बालक की बहन ने परिजन और पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दी. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बादल के शव को कुएं से निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पांच महीने पहले सात साल की ननद की भी सोते समय मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि ननद की हत्या भी उसकी भाभी (मरियम) ने की है. हांलाकि उस समय शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मरियम को गिरफ्तार कर लिया है.

पांच महीने पहले ननद की हत्या का शक

एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी महिला के ससुराल वालों से संबंध ठीक नहीं थे. महिला ने इसी का बदला लेने की भावना से पांच साल के देवर बादल की गला घोंट कर हत्या कर दी. शव को कुएं में फेंकवा दिया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि कुछ महीने पहले ननद की भी सोते समय मौत हो गई थी. पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी गई थी और अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अब परिवार वाले बेटी की हत्या का अंदेशा भी आरोपी महिला पर जता रहे है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें