Aligarh News: सांसद खेल स्पर्धा का समापन, 121 पुरस्कारों में दिए 2.35 लाख
विगत 23 नवंबर को शुरू हुए सांसद खेल स्पर्धा के समापन पर 121 पुरस्कारों में 2 लाख 35 हजार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
Aligarh News: पिछले 23 नवंबर से जारी सांसद खेल स्पर्धा के समापन पर 121 पुरस्कारों में 2.35 लाख देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. पहले तहसील स्तर पर वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, रेस का आयोजन किया गया. उसके बाद जिला स्तर पर फाइनल खेलने गए.
सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन
सांसद खेल स्पर्धा का समापन अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. 3 विजेताओं को सांसद सतीश गौतम ने 11,000, उप विजेता टीम को 7,500 रुपए दिए. एकल स्पर्धा में प्रथम विजेता को 1,000, द्वितीय को 750, तृतीय को 500 रुपया नकद पुरस्कार दिए गए. सांसद खेल स्पर्धा में 121 पुरस्कारों में 2.35 लाख बांटे गए.
प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों का जलवा
वॉलीबॉल- बालक सीनियर वर्ग विजेता- कोल
उपविजेता खैर
जूनियर विजेता- इगलास
उपविजेता- धनीपुर
बालिका वर्ग में विजेता- खैर
उपविजेता- कोल
कबड्डी –
पुरुष वर्ग- लोधा
महिला वर्ग- खैर
जूनियर बालिका में खैर विजेता, लोधा उप विजेता
जूनियर बालक में खैर विजेता, लोधा उप विजेता
कुश्ती- कुलदीप, अर्जुन चौधरी, हरेश शिवम, अजीत चौधरी, कृष्णा, पुष्पेंद्र निगम, शिवकुमार, करण यादव, दिनेश कुमार, भानु पंडित, प्रीतम निखिल, प्रशांत, सचिन, पुष्पेंद्र, मोहित यादव, धीरज कुमार, दीपक चौधरी, मुकुल प्रशांत, लोकेश कुमार, क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे.
एथलेटिक्स- हनी चौधरी, दीपक, अनिल कुमार, प्रियंका, शिवानी, वैशाली, यशोदा, प्रिया चौहान, ऋषि कुमार, रामकुमार, शिवम कुमार, राहुल यादव, शिवानी, प्रियंका, भावना सिंह, रामकुमार, संजय कुमार ने 100, 200 ,400, 800, 1500 में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे.
समापन समारोह में कौन रहे उपस्थित?
सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश , जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह, युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम, परियोजना निदेशक बालचंद त्रिपाठी सहित कार्यक्रम संयोजक मुकेश लोधी, सह संयोजक आशीष गौड़ ,बॉबी ठाकुर अमित गुप्ता समेत अन्य उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)