UP Election 2022: कासगंज की 3 सीटों पर 37 प्रत्याशी मैदान में, सभी को मिला चुनाव चिन्ह
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. सभी प्रत्याशी जीत की होड़ में लगे हुए है. वहीं कासगंज की 3 विधानसभाओं पर नामांकन वापसी के बाद 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं
Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कासगंज की 3 विधानसभाओं पर नामांकन वापसी के बाद 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं, सभी को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है.
3 ने लिया पर्चा वापस, मैदान में 37 प्रत्याशी
कासगंज जनपद की कासगंज, अमांपुर, पटियाली में 42 ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जांच में 2 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए. 3 ने अपने पर्चे वापस ले लिए. अब कासगंज की तीनों विधानसभाओं से 37 प्रत्याशी मैदान में हैं. 2017 में इन तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था.
ये 37 प्रत्याशी हैं मैदान में
कासगंज जनपद की कासगंज में 11, अमांपुर में 12, पटियाली में 14 प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा.
कासगंज से मोहम्मद आरिफ बसपा, कुलदीप कुमार कांग्रेस, देवेंद्र सिंह भाजपा, मानपाल सिंह सपा, अवधेश इंडिया जनशक्ति पार्टी, इंद्रपाल राष्ट्रीय सूर्यकांत पार्टी, प्रभुदयाल आजाद समाज पार्टी, मानपाल आप, रूबी बहुजन मुक्ति पार्टी, महेंद्र कुमार, प्रेम सिंह निर्दलीय
अमांपुर से दिव्या शर्मा कांग्रेस, सत्यभान सपा, हरिओम भाजपा, सुभाष चंद्र बसपा, अर्जुन सिंह जन अधिकार पार्टी, मनोज कुमार आप, आशीष कुमार इंडिया जनशक्ति पार्टी, ऊषा, कपिल कुमार, जितेंद्र, महेंद्र पाल सिंह, विनीत शाक्य निर्दलीय
Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में इस बार पिंक बूथ पर मतदान करेंगी महिलाएं, 35 बूथ तैयार
पटियाली से मोहम्मद इमरान अली कांग्रेस, नादिरा सुल्तान सपा, नीरज किशोर मिश्रा बसपा, ममतेश शाक्य भाजपा, कमलेश कुमार मौलिक अधिकार पार्टी, कल्लू सिंह राष्ट्रीय बैकवड पार्टी, ग्रीश चंद्र राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, मीरा रानी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, युसुफ आम आदमी पार्टी, विवेक कुमार जन अधिकार पार्टी, अखिलेश, अभय प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, ध्रुव मिश्रा निर्दलीय
कासगंज में यह है चुनाव कार्यक्रम
कासगंज में तीसरे चरण में चुनाव है. 20 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
Also Read: हमारी सरकार बनने के बाद बाइक पर फ्री होगी 3 लोगों की सवारी, नहीं कटेगा चालान- ओम प्रकाश राजभर
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़