Aligarh News: जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में 6 लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं. इन लुटेरों ने हाल ही में दो बड़ी लूट को अंजाम दिया था.
एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में एसपी सिटी, सीओ सिटी, थाना सिविल लाइन्स, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. जिनकी गिरफ्तारी से विगत 29 अक्टूबर को मोबाइल व्यापारी से लूट और थाना क्वार्सी की अन्य लूट का भी खुलासा हो गया.
अलीगढ़ के एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ने 25000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की. दरअसल, ऑपरेशन प्रहार में अली नगर निवासी फरहान मिर्जा, देहली गेट निवासी मुजम्मिल उर्फ बबुआ, मो बदर, जमालपुर निवासी मो ताहिर, बरगद हाउस निवासी आसिफ़, पठानान मौहल्ला निवासी समीर को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: Aligarh News: नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर आग में झुलसी महिला, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों से मोबाइल व्यापारी से लूट के 84000 रुपए, बैग, एक्टिवा, थाना क्वारसी की लूट के 9200 रुपए, एक तमंचा 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, हीरो हौंडा स्प्लेंडर, होंडा ड्रीम, काली बजाज पल्सर बाइक बरामद हुई है.
Also Read: Aligarh Breaking News: अलीगढ़ में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर डीएम सख्त, बनायी 21 सदस्यीय टीम
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़