अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच हुआ करार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के मध्य एक करार हुआ है. इस करार से दोनों विश्वविद्यालय के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बौद्विक विचार और तकनीकी सहायता साझा की जायेगी.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के मध्य एक करार पर हस्ताक्षर किये गये. दोनों ही विश्वविद्यालय शिक्षा क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखते हैं, इस करार से दोनों विश्वविद्यालय के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बौद्विक विचार और तकनीकी सहायता साझा की जायेगी.
एएमयू, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच हुआ करार
एएमयू के शारीरिक शिक्षा विभाग और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के मध्य एक करार पर हस्ताक्षर किये गये. एएमयू की ओर से रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जमीर उल्लाह खान और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. संजीव शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविन्द मलिक ने इस करार पर हस्ताक्षर किये. करार के समय कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा भी मौजूद थे.
करार के तहत यह होगा साझा
दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए करार के तहत फैकल्टी एक्सचेंज और गेस्ट लेक्चर प्रोग्राम, सहयोगी अनुसंधान और अनुसंधान परिजयोजनाओं का प्रस्तुतीकरण और निष्पादन, शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान, उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में बौद्विक विचार और तकनीकी सहायता साझा की जायेगी. संगोष्ठी, वेबिनार, श्रंखला सामग्री, सेवाओं को साझा करना, विस्तार गतिविधियां, शोध छात्र कार्यक्रमों का आदान प्रदान, संयुक्त रूप से नए अल्पकालिक कौशल विकास का प्रस्ताव और संचालन भी शामिल है.
Also Read: प्रयागराज की 12 सीटों पर 169 उम्मीदवार, एक क्लिक में देखें कौन किस सीट से लड़ रहा चुनाव,जानें चुनाव चिन्ह
करार से छात्रों को होगा लाभ
एमओयू हस्ताक्षर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि इस एमओयू से आने वाले समय में सभी विद्यार्थियों को लाभ होगा, चाहे वे एएमयू के छात्र हों या कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोग है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़