Aligarh News: बारात आई, जयमाला हुई, फेरे भी हुए, पर कन्यादान के समय जैसे ही दुल्हन की नजर दूल्हे के हाथ पर पड़ी, दुल्हन के होश उड़ गए. दूल्हे के हाथ की उंगलियां कटी देखकर दुल्हन ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया. दोनों पक्ष के बिचौलियों को बंधक बना लिया गया. बिना दुल्हन के ही बारात वापिस लौट गई.
अलीगढ़ के छर्रा में बुलंदशहर के थाना छतारी से बरात आई. धूमधाम से बरात चढ़ी. दूल्हे, बारातियों की खूब खातिरदारी हुई. बरातियों ने दावत खाई. जयमाला हुई और फिर फेरे होकर मांग भी भर दी गई. कन्यादान के समय हाथों में हल्दी लगाने के दौरान जैसे ही दुल्हन की नजर दूल्हे के हाथों की उंगलियों पर पड़ी, दुल्हन के होश उड़ गए. दुल्हा के सीधे हाथ की तीन उंगलियां आगे से कटी थीं. हाथ की उंगलियां कटी देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
दूल्हा के हाथ की उंगलियां कटी देखकर दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद दोनों पक्ष के बिचौलियों को बंधक बना लिया गया. दुल्हन का आरोप था कि उसे हाथ की कटी हुई उंगलियों के बारे में नहीं बताया गया जबकि दूल्हा पक्ष का कहना था कि हाथ की उंगलियों के बारे में बताया गया था.
मामला जैसे ही छपरा पुलिस तक पहुंचा पुलिस ने तुरंत पहुंच कर बिचौलियों को मुक्त कराया और दोनों पक्षों को बिठाकर बातचीत की. वहां के प्रधान की मौजूदगी में समझौता हुआ. वधूपक्ष को 12 हजार रुपये वापस किए गए. इसके बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. छर्रा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है. किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में हुआ सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 495 जोड़ों ने लिए सात फेरे
इनपुट : चमन शर्मा