Aligarh Crime News: सप्लायर और शराब माफिया के बीच 12 मिनट की बातचीत का ऑडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

उसके बाद एक मोबाइल नंबर से 12 मिनट की ऑडियो भेजी गई. ऑडियो भेजने वाला मोबाइल नंबर बंद जा रहा है.12 मिनट के आडियो में ऋषि शर्मा और मदन गोपाल के बीच शराब खरीदने व बेचने संबंधी बातचीत है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 9:23 AM

Aligarh News: जहरीली शराब कांड के माफिया ऋषि शर्मा से जुड़े 12 मिनट के एक आडियो और एक पत्र ने सनसनी फैला दी. पत्र में यह आडियो शराब माफिया ऋषि शर्मा व गुरुग्राम के सप्लायर मदन गोपाल की बताई गई है. आडियो में दोनों के बीच शराब खरीदने-बेचने की बातचीत है. पुलिस आडियो की सत्यता की जांच कर रही है.

सोमवार को मीडिया संस्थानों में गोपनीय रूप से एक पत्र के साथ एक सीधी भेजी गई. उस पत्र में लिखा था कि ऑडियो में शराब माफिया ऋषि शर्मा और गुरुग्राम के शराब सप्लाई मदन गोपाल से हो रही बातचीत है. आडियो एक वर्ष पहले की है. इसमें ऋषि व मदन को निर्दोषों की मौतों का जिम्मेदार बताया गया.न्यायपालिका जरूर न्याय करेगी.

उसके बाद एक मोबाइल नंबर से 12 मिनट की ऑडियो भेजी गई. ऑडियो भेजने वाला मोबाइल नंबर बंद जा रहा है.12 मिनट के आडियो में ऋषि शर्मा और मदन गोपाल के बीच शराब खरीदने व बेचने संबंधी बातचीत है. इसमें विक्रम, गंगाराम, अनिल, नीरज का भी जिक्र है. पुलिस आडियो की जांच कर रही है.

ऑडियो में बातचीत के कुछ अंश

पहला व्यक्ति : आज रात या सुबह तक सामान आएगा.

दूसरा व्यक्ति : मुझे उम्मीद नहीं है.

पहला व्यक्ति : हमने तीन जगह 40-45 लाख एडवांस दे रखा है.

दूसरा व्यक्ति : सब जगह धुआंधार चल रहा है. हमारा माल भी उनसे आ रहा है.

पहला व्यक्ति : कहां चल रहा है. पार्टियां रो रही हैं. चल रहा है तो आप मंगा लो. मुझे भी दो-तीन गाड़ी मंगा दो.

Also Read: Aligarh News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हाल, दोबारा शादी के आरोप में दो पकड़े गए

दूसरा व्यक्ति : आप आ जाओ अलीगढ़. दिखाता हूं. मैं दावत दूंगा. माल खूब आ रहा है. दाम का अंतर है बस.

पहला व्यक्ति : 30 साल से काम कर रहा हूं. आज भी मैंने तीन-चार जगह बात की है कि दो चार ड्रम माल भेज दो. 100-200, पांच सौ पेटी तो बनाकर बेच दें. 100-200 बनाने वाले अलग होते हैं. हमारा अलग है. माल न तो एमपी डिसलेरी में है. बिजनौर से माल निकल रहा है. हमारे हरियाणा से कोई डिसलेरी देने को तैयार नहीं है. यूपी की डिसलेरी से पानी निकल रहा है तो मैं कह नहीं सकता. हमारा पानी आज जाएगा आते ही आपको ही नहीं, सबको माल जाएगा. इंदौर से जुगाड़ करके माल मंगाया है.

दूसरा व्यक्ति : नए वाले आपसे ऊपर पड़ रहे हैं. ड्रम की बात नहीं कर रहा हूं. टैंकर की बात है. वो तो वो वाले हैं, उसमें टेट्रा भी तैयार करके देंगे. यूपी में टेट्रा चल गया है. आपके लेवल का मामला है. अभी आ जाओ आपको दावत दूंगा.

इधर, शासन के निर्देश पर शराब प्रकरण के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को अंबेडकरनगर, उनके भाई मुनीश कुमार शर्मा को सेंट्रल जेल बनारस और अनिल चौधरी को प्रयागराज की जेल में शिफ्ट किया गया.

(नोट : प्रभात खबर ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है)

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version