अलीगढ़ में 11वीं की छात्राएं बनीं एक दिन की अधिकारी, संभाली ये बड़ी जिम्मेदारी
अलीगढ़ में माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा भूमिका वर्मा को जिला बाल संरक्षण अधिकारी और ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा मिताली शर्मा को एक दिन का जिला महिला कल्याण अधिकारी बनाया गया.
Alighar News: नायक फिल्म का वो सीन तो सभी को याद होगा जब अभिनेता अनिल कुपर को एक दिन के लिए सीएम बनाया गया था. कुछ ऐसे ही फिल्मी अंदाज में अलीगढ़ की दो छात्राओं ने एक दिन के लिए अधिकारी की भूमिका निभाई. दोनों छात्राओं ने अधिकारी बनकर फरियादियों की समस्याएं सुनी. साथ ही उनका समाधान भी किया.
दरअसल, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि महिला कल्याण विभाग में मिशन शक्ति-3 के तहत शहर में नायिका इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में नायिकाओं के रूप में माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा भूमिका वर्मा को जिला बाल संरक्षण अधिकारी और ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा मिताली शर्मा को एक दिन का जिला महिला कल्याण अधिकारी बनाया गया.
इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया. छात्राओं ने सरकार की इस पहल को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ जिले की बेटियों के लिए भी शुभ संदेश बताया.
महिला कल्याण अधिकारी वर्षा शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह और मेडल, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा सिंह और बंदना शर्मा जिला समन्वयक ने नोट्बुक और समस्त योजनाओं की पम्पलेट देकर छात्राओं को सम्मानित किया.
Also Read: बरेली में 11वीं छात्राएं बनीं एक दिन की अधिकारी,
पूजा गुप्ता ने संभाली सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी
छात्राओं ने सुनी फरियादियों की समस्या
छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी देहात की कुर्सी पर बैठने के बाद फरियादियों की समस्याओं को सुना. साथ ही समस्याओं का निस्तारण भी कराया. इसके साथ ही अन्य विभागों के अफसरों का भी जिम्मा छात्राओं ने संभाला. छात्राओं ने अधिकारियों की भूमिका में विभागों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली.
रिपोर्ट- चमन शर्मा