अलीगढ़ में आज से लगेगी मिनी नुमाइश, लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन के साथ डांडिया का ले सकेंगे आनंद
Aligarh News: अलीगढ़ नगर निगम के जवाहर भवन में मिनी नुमाइश लगेगी. लोग लाफ्टर शो, लेजर शो, डांडिया और कवि सम्मेलन के साथ जमकर खरीददारी भी कर सकेंगे.
Aligarh News: अलीगढ़ में आज से शहर में दीपावली मेला शुरू होगा, जो 3 नवंबर तक चलेगा. इस मेले में नुमाइश की तरह लाफ्टर शो, लेजर शो, डांडिया, कवि सम्मेलन के साथ ही लोग जमकर खरीददारी कर सकेंगे. मेले में कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
नगर निगम के जवाहर भवन भवन में लगेगी मिनी नुमाइश
आज से अलीगढ़ नगर निगम के जवाहर भवन में लगने वाले दीपावली मेले को अगर मिनी नुमाइश कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि नुमाइश की भांति दीपावली मेले में भी कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम होंगे. कई वस्तुओं की खरीदारी के लिए स्टॉल होंगे.
Also Read: Aligarh News: नवंबर महीने से अलीगढ़ शहर में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन, रूट और स्टॉपेज तय
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार हर नगर निगम पर दीपावली मेला लगाने की पहल की है. दीपावली मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या से शुरू होगी.
Also Read: Exclusive: अलीगढ़ में बिना नंबर प्लेट सड़क पर दौड़ रहे नगर निगम के वाहन, ट्रैफिक सिग्नल को दिखा रहे ठेंगा
मिनी नुमाइश दीपावली मेला में होंगे यह कार्यक्रम
-
29 अक्टूबर- योगा फिट इंडिया मूवमेंट, महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता, लेजर शो, ब्रज सांस्कृतिक संध्या
-
30 अक्टूबर- मैजिक शो, ड्रामा, नृत्य और गायन
-
31 अक्टूबर- शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता, मिस्टर मिस मिसेज अलीगढ़ आयोजन, डांडिया नाइट, बॉलीवुड सिंगर देविका का कार्यक्रम
-
1 नवंबर- संचारी रोग और स्वस्थ भारत मिशन पर गोष्ठी, लाफ्टर शो, रसिया, देश भक्ति भजन, क्लासिकल संगीत, कवि सम्मेलन और मुशायरा
-
2 नवंबर- बेस्ट कपल ऑफ इंडिया, टैलेंट हंट अलीगढ़, मास्टर शेफ अलीगढ़, फैशन शो, नृत्य संगीत कृष्ण भक्ति संगीत और नृत्य, शान ए गज़ल
-
3 नवंबर- योगा फिट इंडिया मूवमेंट, पुरस्कार वितरण, समापन समारोह
रिपोर्ट-चमन शर्मा