22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: किसान अस्थि कलश यात्रा पहुंची एटा, आज अलीगढ़ में होगा विसर्जन

Aligarh News: लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये किसानों की अस्थि कलश यात्रा मंगलवार को एटा पहुंची. किसान अस्थि कलश य़ात्रा का आज अलीगढ़ में विसर्जन होगा.

Aligarh News: लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की मौत व उसके बाद हिंसा में मारे गए चार अन्य सहित आठ की मौत पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित अस्थि कलश यात्रा आज एटा पहुंच गई. बुधवार को कासगंज होते हुए अलीगढ़ के सांकरा स्थित गंगा घाट पर अस्थि कलश का विसर्जन होगा.

हाथरस से एटा पहुंची अस्थि कलश यात्रा

संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक शशिकांत ने प्रभात खबर को बताया कि अस्थि कलश यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को हाथरस में सात बरामई गांव में सबसे पहले श्रद्धांजलि सभा हुई. हाथरस के मुख्य बाजारों से होते हुए यात्रा सासनी में कृषकों के केन्द्र पर पहुंची, जहां हजारों की संख्या में किसान डीएपी के लिए कई दिनों से कतार में लगे हैं. वहां कतारें छोड़कर किसानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Aligarh News : उर्वरक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, 56 जगह छापे, एक लाइसेंस निलंबित, दो को नोटिस

सासनी में पत्रकारों के एक समूह और सिख संप्रदाय के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. एटा जाते समय अलीगढ़ से गुजरते अलीगढ़ बाईपास बोनेर पर क्रांतिकारी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश यात्रा का स्वागत किया. स्थानीय गुरूद्वारे पर किसान नेताओं ने गुरूग्रंथ साहिब पर मत्था टेका और शहीद किसानों के हत्यारों को सजा दिलाने की शपथ ली. वहां से बोनेर के बाद यात्रा पिलखना चौराहा पहुंची.

Also Read: Aligarh News: बारिश से फसल के नुकसान पर डीएम सख्त, विभाग से मांगी सही-सही रिपोर्ट

इसके बाद यात्रा नानऊ के रास्ते अकराबाद पहुंची. सिकन्दराऊ में सैकड़ों किसानों ने पंत चौराहे से रेलवे क्रासिंग तक 3 किमी लम्बी पैदल यात्रा की. पैदल यात्रा के बाद किसान गाड़ियों से भदवास बार्डर पर पहुंचे. जहां से दो दर्जन गाड़ियों के साथ काफिला नगरिया मोड़, निधौली कलां, रामनगर, वसुंधरा होते हुए एटा पहुंची.

एटा में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को कासगंज होते हुए अस्थि कलश यात्रा सांकरा गंगा घाट पहुंचेगी. जहां अस्थि विसर्जन होगा

Also Read: अलीगढ़ में अनोखा विवाह! दुल्हन का दूल्हा देख लोग हैरान, आप भी देखें

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें