Loading election data...

Aligarh News : राजा गभाना और उनके चेयरमैन पुत्र ने आजादी के जश्न में की हर्ष फायरिंग, तीन पर एफआइआर

चेयरमैन अभिमन्यु राज सिंह और उनके पिता विजय राज सिंह ( राजा गभाना) के अलावा एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

By अनुज शर्मा | August 16, 2023 9:31 PM

अलीगढ़ : नगर पंचायत के चेयरमैन अभिमन्यु राज सिंह और राजा गभाना हर्ष फायरिंग के मामले में फंस गए हैं. लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के मौके पर किले की छत से यह फायरिंग की गई थी. चेयरमैन अभिमन्यु राज सिंह और उनके पिता विजय राज सिंह ( राजा गभाना) के अलावा एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बताया जा रहा है कि गभाना में दरोगा अमित कुमार के पास 15 अगस्त की शाम को चार वीडियो उनके CUG नंबर पर भेजे गए. वही, दरोगा अमित कुमार ने जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई इसमें की है.जांच में पाया गया कि विजय राज सिंह और उनके पुत्र अभिमन्यु राज सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति किले की छत से अपने हाथों में असलहों से हवा में फायर कर रहे हैं, जो इनके लाइसेंसी असलहे प्रतीत हो रहे हैं.पुलिस द्वारा इस कृत्य के लिए धारा 30 आर्म्स एक्ट और धारा 336 आईपीसी की परिधि में पाया गया. वहीं दरोगा अमित कुमार ने इस घटना को लेकर अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराया है.

Also Read: Explainer : solar energy वाले एक्सप्रेसवे से ऐसे बदल जाएगा बुन्देलखंड, जानें e-way से जुड़ी हर बात…

Next Article

Exit mobile version