‘पंजा’ मजबूत करेंगे AMU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, चुनाव से पहले थामा कांग्रेस का दामन

विगत 2018 को एएमयू में हुए छात्र संघ चुनाव में सलमान इम्तियाज ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 12:09 PM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कांग्रेस की सदस्यता ली. कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने सलमान इम्तियाज को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया है. सलमान इम्तियाज शहर के कद्दावर छात्र नेता रहे हैं और अब कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं.

अलीगढ़ के जिला कार्यालय पर कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल और जिलाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह जादौन ने एएमयू में छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे सलमान इम्तियाज को कांग्रेस में शामिल किया. कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ कांग्रेस के कारवां में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को काफी बल मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राजनैतिक दल ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है और उस विचारधारा के अनुरूप इस पार्टी में चाहे किसी भी जाति धर्म का सहयोगी हो, सबको पर्याप्त सम्मान दिया जाता है. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सलमान इम्तयाज ने कहा कि पूर्व में मैं चाहे कहीं भी रहा हूँ, लेकिन वर्तमान समय में देश की सामाजिक परिस्थितियों व भाजपा सरकार के अलौकतांत्रिक विचारों को देखते हुए मैने अपना राजनैतिक कार्य क्षेत्र कांगेस को ही बनाना उचित समझा.

सोनिया गांधीजी, राहुल गांधीजी, प्रियंका गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस निरंतर मजबूत हो रही है और आगे और मज़बूती प्राप्त करेगी. कांग्रेस पार्टी के अन्दर वास्तव में लोकतंत्र नजर आता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में सबको अपनी बात रखने का, जोकि वर्तमान भाजपा सरकार के शासनकाल में नहीं है अधिकार प्राप्त था.

बता दें कि 2018 को एएमयू में हुए छात्र संघ चुनाव में सलमान इम्तियाज ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था. 44 साल बाद ऐसा हुआ, जब शहर का युवा नेता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया. प्रेसिडेंट पद पर सलमान इम्तियाज को 5705 वोट मिले थे. सलमान इम्तियाज एएमयू सोशल वर्क विभाग के रिसर्च स्कॉलर थे.

Also Read: Aligarh News: 25 दिसंबर से अलीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार भर सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस

रिपोर्ट : चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version