Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या दीपोत्सव में अलीगढ़ से भेजे 4,335 दीपक, डीएम सेल्वा ने रवाना किया वाहन
4335 दीपक अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर छोटी दीवाली यानी 3 नवंबर को जलाए जाएंगे.
Aligarh News: अयोध्या में तीन नवंबर को भव्य दीपोत्सव होने जा रहा है. इस बार करीब 9 लाख दीपक जलाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी बीद अयोध्या में दीपोत्सव के लिए अलीगढ़ से 4,335 दीपक भेजे गए हैं, जो अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर छोटी दिवाली यानी 3 नवंबर को जलाए जाएंगे.
अलीगढ़ की 867 ग्राम पंचायतों से भेजे 4335 दीपक…
अयोध्या दीपोत्सव 2021 के लिए जनपद की 867 ग्राम पंचायतों से 5-5 दीपक प्रधानों ने संकलित किया और जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराए. 4,335 दीपक का एक पैकेट बनाया गया, जिसके वाहन को अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
Also Read: Ayodhya Dipotsava 2020: अद्भुत अयोध्या में जगमग दिवाली, असंख्य दीयों से रोशन सरयू का पावन तट, प्रभु श्रीराम की नगरी में दीपोत्सव पर खास नजारा
छोटी दीपावली पर 9 लाख 51 हजार दीपक
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू किया था. इस वर्ष भी छोटी दीपावली पर 3 नवंबर को अयोध्या दीपोत्सव में 9 लाख 51 हजार दीपक एक साथ जलाए जाएंगे. यह एक विश्व रिकॉर्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि अयोध्या के सरयू नदी घाट पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी दीयों की गिनती करेंगे. अयोध्या दीपोत्सव के लिए देशभर में उत्साह है.
(रिपोर्टः- चमन शर्मा, अलीगढ़)