BSP प्रत्याशियों को दूसरे मंच पर बिठाया, एक भी प्रत्याशी का नहीं लिया नाम, ऐसे मांगे मायावती ने वोट

बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिले की 17 विधानसभा के प्रत्याशियों की वोट अपील के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अजीब सा वाक्या देखने को मिला. जिसमें मायावती, जिनके लिए वोट मांगने आई थी, उनको ही उन्होंने अपने मंच को साझा नहीं करने दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 5:14 PM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिले की 17 विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला. जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, जिनके लिए वोट मांगने आई थी, उनको ही उन्होंने अपने मंच को साझा नहीं करने दिया.

मंच पर नहीं थे एक भी प्रत्याशी

मायावती की जनसभा में मुख्य मंच पर बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ मुनकाद अली, सतीश चंद्र मिश्रा और अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान अहमद थे. जिन 17 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आई, मायावती ने उनमें से एक को भी अपने मंच पर नहीं बिठाया.

17 प्रत्याशियों के लिए अलग मंच

बसपा की जनसभा में मुख्य मंच के अलावा 2 सहायक मंच बनाए गए थे, जिसमें से एक सहायक मंच पर अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा के बसपा के 17 प्रत्याशी बैठे हुए थे. उसी मंच की ओर इशारा करते हुए मायावती ने उन्हें जिताने की अपील की.

Also Read: UP Chunav 2022: सपा चीफ अखिलेश का बयान- सरकार बनने पर वोदका शराब की फैक्ट्री लगाएंगे, भर्ती निकालेंगे
एक भी प्रत्याशी का नहीं लिया नाम

बसपा सुप्रीमो मायावती अलीगढ़ की जनसभा में अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के अपने 17 विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में संबोधन कर रही थी. पूरे संबोधन में शुरू से लेकर अंत तक एक भी बार उन्होंने अपने किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया. फिर भी अलग मंच पर बैठे प्रत्याशियों में जोश देखने को मिला.

Also Read: बरेली में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों से 2.5 करोड़ का सोना बरामद, यहां रखा था छिपाकर

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version