17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 9 नये मरीज

अलीगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9 नये मरीज सामने आये है.

Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना केसों की संख्या दहाई से भी कम आई है. यहां कोरोना के केवल 9 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 20 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये है.

114 हैं कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार केवल 9 कोरोना संक्रमित केस आए हैं. 20 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 114 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.

चुनाव बाद जांच बढ़ी, तो बढ़ेंगे केस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोरोना सैंपल जांच कम हो रही हैं. इतने बड़े अलीगढ़ में एक दिन में केवल 2982 सैंपल की जांच हुई है. 10 फरवरी को मतदान के बाद 10 मार्च को मतगणना है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब शायद कोरोना की जांच में वृद्धि होगी और कोरोना मामलों की संख्या भी बढ़ सकती है.

Also Read: UP Election: वाराणसी की 6 विधानसभा सीट पर BJP का बड़ा प्लान, हर सीट पर अलग फॉर्मूले से उतारे प्रत्याशी
स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि कोरोना केस की संख्या कम हुई है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लापरवाही न बरतें, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाएं. सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो कोविड की जांच अवश्य कराएं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Also Read: Varanasi News: मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ, मतादाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें