World Cup: टीम इंडिया की जीत के लिए मदरसे के मासूम छात्रों ने मांगी दुआएं, भारत आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल कल

टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में लोग हवन, यज्ञ, पूजा, पाठ कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने अलीगढ़ में शनिवार को मदरसे में अपने पैगंबर से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप में जीत के लिए जामिया अरबिया हिदायतुल उलूम में दुआ मांगी गई

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2023 7:33 PM

अलीगढ़: टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में लोग हवन, यज्ञ, पूजा, पाठ कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने अलीगढ़ में शनिवार को मदरसे में अपने पैगंबर से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप में जीत के लिए जामिया अरबिया हिदायतुल उलूम में दुआ मांगी गई. रियाज कॉलोनी स्थित एजुकेशन सोसाइटी में मदरसे के छात्रों ने भी दुआ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया .

रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला है. जिसको लेकर प्रार्थना और दुआएं मांगी जा रही हैं. देशवासी चाहते हैं कि भारत वर्ल्ड कप मैच जीते, इसलिए रियाज कॉलोनी में स्थित जामिया अरबिया हिदायतुल उलूम मदरसे में दुआ मांगी गई. मदरसे के शिक्षकों ने बताया कि जिस तरीके से भारतीय टीम ने खेला है. उसको सारी दुनिया ने देखा है मदरसे के छात्रों, आलिम, हाफिजों ने दुआ मांगी है. छात्रों ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, सिराज और सभी दिग्गज खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई.


छात्रों ने मांगी दुआएं

दुआ में कहा गया कि हिन्दुस्तान को तरक्की से अता फरमाये, सभी धर्मों के अंदर प्यार मोहब्बत अता फरमाये.हिन्दुस्तान को चमन बनाने के लिए खुदा से दुआ की गई. भारतीय टीम ने साबित किया है. मेहनत के साथ दुनिया भर की टीमों को धूल चटाई है. हिन्दुस्तान के आगे तमाम टीमें ढेर हो चुकी है और ऐसे ही फाइनल मुकबला होने जा रहा है. इसमें भारत देश को फतह होने की दुआ की गई. वहीं दुआ करने के बाद आमीन किया गया. भारतीय टीम के सामने कोई नहीं टिका. सबको हराया है. आखिरी मैच आस्ट्रेलिया से है.अल्लाह से दुआ की गई मदरसे के मासूम बच्चों ने दुआ की है कि आस्ट्रेलिया की शिकस्त हो.भारतीय खिलाड़ी एकजुटता और लगन के साथ इसी तरह के वर्ल्ड कप जीत कर लायें, दुआ मांगने वालों में मासूम छात्राएं भी शामिल रही.

भारत वर्ल्ड कप फतह करेगा

छात्र मोहम्मद आमिर खान ने बताया कि हमारी इंडिया की टीम वर्ल्ड कप जीत जाएं इसी के लिए दुआ मांगी है. छात्र मोहम्मद तबरेज खान ने बताया कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. वही मदरसे में अपने उस्ताद के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी है. मौलाना उबैद आजम ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि भारत फाइनल मैच खेल रही है और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगी. इसी क्रम में मदरसे में दुआएं मांगी गई. छात्रों और शिक्षकों ने टीम इंडिया की कामयाबी के लिए दुआ की है. मोहम्मद अब्दुला ने बताया कि फाइनल मैच इंडिया जीत जाये. इसके लिए दुआ का कार्यक्रम रखा गया. छात्रों और शिक्षकों ने इसमें भाग लिया है. अल्लाह ताला से दुआ की है कि टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फतेह करेंगी और इसका जश्न मनाने का मौका हमें देगी.

Also Read: UP News : बैंक में भर्ती की मांग पर अड़े अलीगढ़ के बैंक कर्मियों ने आउटसोर्सिंग के विरोध में किया प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version