अलीगढ़ में 28 अक्टूबर से लगेगा ‘दीपावली मेला’, लेजर और मैजिक शो होंगे आकर्षण का केंद्र

अलीगढ़ में 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला नगर निगम के जवाहर भवन में 3 नवंबर तक लगेगा, जिसमें अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 1:21 PM

Alighar News: इस बार शहर में दीपावली से पहले स्थानीय पथ विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूह, स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्प व्यवसायियों के रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए दीपावली मेला लगाया जाएगा. जिसमें अलीगढ़ की नुमाइश की तरह कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. मेले में कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसे एक तरह से अलीगढ़ की मिनी नुमाइश भी कहा जा सकता है.

अलीगढ़ नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि दीपावली से पहले मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला नगर निगम के जवाहर भवन में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगेगा, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

दीपावली मेला में ये होंगे कार्यक्रम…

  • 28 अक्टूबर को राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या

  • 29 अक्टूबर को योगा फिट इंडिया मूवमेंट, महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता, लेजर शो, ब्रज सांस्कृतिक संध्या

  • 30 अक्टूबर को मैजिक शो, ड्रामा, नृत्य और गायन

  • 31 अक्टूबर को शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता, मिस्टर मिस मिसेज अलीगढ़ आयोजन, डांडिया नाइट, बॉलीवुड सिंगर देविका का कार्यक्रम

  • 1 नवंबर को संचारी रोग तथा स्वस्थ भारत मिशन पर गोष्ठी, लाफ्टर शो, रसिया, देश भक्ति भजन, क्लासिकल संगीत, कवि सम्मेलन और मुशायरा

  • 2 नवंबर को बेस्ट कपल ऑफ इंडिया, टैलेंट हंट अलीगढ़, मास्टर शेफ अलीगढ़, फैशन शो, नृत्य संगीत कृष्ण भक्ति संगीत और नृत्य, शान ए गज़ल

  • 3 नवंबर को योगा फिट इंडिया मूवमेंट, पुरस्कार वितरण, समापन समारोह

Also Read: Diwali 2021: पटना समेत बिहार के चार शहरों में पटाखे पूरी तरह बैन, जानें बांकि जगहों के लिए क्या हैं नये नियम
दीपावली मेला उद्घाटन में ये होंगे अतिथि

दीपावली मेला का उद्घाटन आगामी 28 अक्टूबर को शाम 3 बजे किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता महापौर मोहम्मद फुरकान करेंगे. अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, राजवीर सिंह दिलेर मुख्य अतिथि रहेंगे. इसके अलावा अन्य दिग्गज नेता और अधिकारी उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version