22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras News: हाथरस के सरकारी अस्पताल में होगी डायलिसिस, 28.54 लाख धनराशि जारी

अलीगढ़ में किडनी रोगियों के लिए बागला जिला अस्पताल में ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 28.54 लाख धनराशि जारी हुई है.

Aligarh News: अलीगढ़ के हाथरस जनपद में जल्द ही किडनी रोगियों के लिए बागला जिला अस्पताल में ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 28.54 लाख धनराशि जारी हुई है.

हाथरस के बागला जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा

अभी तक हाथरस जनपद के किडनी रोगियों को डायलिसिस कराने के लिए अलीगढ़, आगरा, नोएडा, दिल्ली जाना पड़ता था. अब हाथरस में ही किडनी रोगियों की डायलिसिस के लिए बागला जिला अस्पताल में हीमोडायलिसिस यूनिट लगाई जाएगी. अस्पताल में स्थित टीबी अस्पताल के पीछे बिल्‍डिंग बनाई जा रही है. बिल्‍डिंग में टाइल्स लगाई जा रही हैं. बिजली की फिटिंग हो रही है. साथ ही ग्रेनाइट पत्थर भी बिछाए जा रहा हैं. बिल्डिंग में अग्निशमन उपकरण लगाए जा रहे हैं. एक बड़ा हॉल होगा, जिसमें डायलिसिस उपकरण लगाए जाएंगे, रोगियों के लिए बैठ भी पड़ेंगे.

28.54 लाख की आई दूसरी किस्त

बागला जिला अस्पताल में हीमोडायलिसिस यूनिट के निर्माण के लिए 57.09 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, इसके लिए पहली 28.55 लाख रुपये की पहली किस्त दी गई थी, जिससे बिल्डिंग के निर्माण का कार्य शुरू हुआ. अब दूसरी किस्त 28.54 लाख जारी किए गए हैं, जिससे बिल्‍डिंग बनने के बाद आवश्यक उपकरण आएंगे. यूनिट के लिए तकनीकी स्टाफ के साथ विशेषज्ञ की भी तैनाती होगी.

हीमोडायलिसिस क्या है

किडनी रोगियों के लिए हीमोडायलिसिस में अतिरिक्त अपशिष्ट उत्पादों को हटाने और खून से पानी के लिए विशेष फिल्टर का उपयोग करते हैं, इसमें हाथ या पैर में एक धमनी और नस के बीच स्थित एक विशेष प्लास्टिक ट्यूब के सम्मिलन की विस्तृत प्रक्रिया शामिल है. रक्त रोगी के शरीर से डायलिसिस झिल्ली के माध्यम से गुजरता है. कचरे के उत्पाद को फिल्टर के दूसरी तरफ एक समाधान से प्राप्त होता है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें