15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh : रोजगार महा मेला में छात्राओं का दबदबा,रिक्त 1500 पदों के लिए 800 ने कराया रजिस्ट्रेशन

अलीगढ़ के टीकाराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए रोजगार महा मेला का आयोजन किया गया. इसमें जिला रोजगार कार्यालय व भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने भी सहयोग किया.

अलीगढ़: टीकाराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए रोजगार महा मेले का आयोजन किया गया. इसमें जिला रोजगार कार्यालय व भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने भी सहयोग किया. इस रोजगार मेले के आयोजन से छात्राओं में उत्साह दिखा. सामान्य शिक्षा के साथ बच्चे रोजगार के लिए भी तैयार हो, इसको लेकर गुरुवार को 22 कंपनियों ने छात्राओं को रिक्रूट करने के लिए इंटरव्यू किया. रोजगार मेले में ऑटोमोबाइल, रिलायंस, फैशन डिजाइनिंग, टाटा मोटर्स, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियां मौजूद रही. वही बीटेक, बीसीए,बीबीए, बीएससी, एमएससी, बीकॉम, M.Com की छात्राएं रोजगार मेले में पहुंची. महाविद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मिला शर्मा ने बताया कि यह सिर्फ टीकाराम विद्यालय की छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों की छात्राएं भी यहां रोजगार मेले में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही है.

डेढ़ हजार रिक्त पदों के लिए मांगे आवेदन

इस रोजगार मेले में कंपनियों की तरफ से डेढ़ हजार पदों पर भारती के लिए आवेदन मांगे गये. कंपनियों में भर्ती की सूची नोटिस बोर्ट पर लगाई गई. जिसमें छात्राओं ने अपनी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से एप्लाई किया. वहीं करीब 800 से अधिक छात्राएं रोजगार पाने के लिए पहुंची. मौके पर ही कंपनियों ने इंटरव्यू लिये और ऑफर लेटर भी मौके पर दिये.

Undefined
Aligarh : रोजगार महा मेला में छात्राओं का दबदबा,रिक्त 1500 पदों के लिए 800 ने कराया रजिस्ट्रेशन 3
छात्राओं में विकसित हो स्किल डेवलेपमेंट

इस दौरान छात्राओं में बहुत उत्सुकता थी. प्रधानाचार्य शर्मिला शर्मा ने बताया कि युवा जनसंख्या इतनी बढ़ चुकी है कि ऐसी स्थिति में सामान्य शिक्षा से काम चलने वाला नहीं है. इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट करना जरूरी है, ताकि बच्चों की जनशक्ति का भरपूर उपयोग कर देश का विकास किया जा सके.

Undefined
Aligarh : रोजगार महा मेला में छात्राओं का दबदबा,रिक्त 1500 पदों के लिए 800 ने कराया रजिस्ट्रेशन 4
कालेज में ही मिला जांब के लिए प्लेटफार्म

छात्रा प्रिया द्विवेदी ने बताया कि कॉलेज की तरफ से यह सराहनीय काम किया गया है. इसके तहत बेरोजगारों को अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिल सकता है. इंटर से लेकर पीजी कोर्स की छात्राएं यहां जाब के लिए एप्लाई कर रही हैं. छात्रा हिमानी अग्रवाल ने बताया कि यह एक अवसर है कि जो बेरोजगार है. उनको रोजगार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बहुत सी लड़कियां जॉब करने के लिए बाहर जा भी नहीं पाती है. उनको स्कूल में ही एक प्लेटफार्म मिल रहा है. मौके पर पहुंचे देव शर्मा ने बताया कि ग्रेजुएशन लेवल और डिप्लोमा लेवल पर यहां जाब है. बहुत सारी वैकेंसी है, हालांकि सरकारी जॉब नहीं मिल पा रही है, लेकिन प्राइवेट कंपनियां जवाब दे रही है. देव ने बताया कि सरकार की 500 भर्ती निकलती है और हजारों लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं .

छात्राओं की काउसलिंग व गाइड भी किया गया

श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से डॉ प्रतीक ने बताया कि काफी अच्छा रिस्पांस मिला है 800 से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर किए हैं. 16 से अधिक कंपनियां अभी मौजूद है. डिफरेंट सेक्टर की जॉब मौजूद है. छात्राओं के अंदर ज्यादा उत्साह देखने को मिला है. उम्मीद करते हैं कि भविष्य में आगे और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान छात्राओं की काउंसलिंग और गाइडेंस भी दिया जा रहा है. विषय विशेषज्ञ भी बुलाते हैं. उस हिसाब से कंपनियों को बुलाया जाता है. छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ जॉब के बारे में भी बताया जा रहा है.

छात्राओं को एग्रीकल्चर फील्ड में दिया जाब

नवभारत फर्टिलाइजर्स कंपनी से आए विमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी पूरे भारत में एग्रीकल्चर के फील्ड में काम करती है. इसमें जैविक खेती के बारे में किसानों को जागरुक किया जाता है. कंपनी का इंटेंशन है कि किसान परिवार के लोगों को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दिया जाएं. उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी में अच्छा फ्यूचर है और ग्रोथ है. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आए हैं और युवा छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें