Aligarh News: EVM ट्रेंनिग में फिर नहीं आए 152, सभी के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दी जा रही ईवीएम ट्रेनिंग में आज भी 152 मतदान कर्मी नहीं पहुंचे. जिसके बाद डीएम ने एक्शन लेते हुए सभी कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 9:53 PM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए अलीगढ़ में मतदान कार्मिकों को दी जा रही ईवीएम ट्रेनिंग में आज शुक्रवार को 152 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे. डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने सभी कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है.

ईवीएम की दी जा रही ट्रेनिंग

अलीगढ़ के 2 स्कूलों में 2 पालियों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को ईवीएम संचालन की ट्रेनिंग दी गई. ईवीएम को कनेक्ट करना, मतदान से पहले मॉक वोटिंग करना, मतदान कराना, ईवीएम को जमा करने आदि की मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया.

Also Read: SP के गढ़ कन्नौज में भाजपा ने की सेंधमारी, पूर्व IPS असीम अरुण को दिया टिकट, जानें इस सीट का इतिहास
आज भी 152 नहीं पहुंचे ट्रेनिंग में

जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि विवेकानंद कॉलेज में 21 पीठासीन अधिकारी और 35 मतदान अधिकारी सहित कुल 56 और कृष्णा इंटरनेशल स्कूल में 37 पीठासीन अधिकारी और 59 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 96 कार्मिक अनुपस्थित रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कुल अनुपस्थित 152 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

पहले दिन भी 150 रहे थे अनुपस्थित

गुरूवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम पाली में 920 में से 44 और द्वितीय पाली में 920 में से 50 कार्मिक अनुपस्थित रहे. विवेकानंद कॉलेज में प्रथम पाली में 680 में से 19 और द्वितीय पाली में 680 में से 37 कार्मिक अनुपस्थि रहे. कुल 150 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज के भी आदेश हुए थे.

Also Read: UP Chunav 2022: राजनीतिक दलों को चुनाव प्रसारण का समय आवंटित, निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version