Aligarh News: जनपद की राशन की दुकानें पर अन्त्योदय कार्ड धारकों और सामान्य कार्ड धारकों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दुगना और निशुल्क में राशन वितरित किया गया. जनपद की 1345 राशन की दुकानों पर निशुल्क डबल राशन दिया गया. सरकार की योजना के अनुसार खाद्यान्न एवं अन्य सामान मार्च 2022 तक निशुल्क वितरित किया जाएगा.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सरकार द्वारा प्राप्त लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया गया. अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने पला साहिबाबाद क्षेत्र में निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया. अन्य विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राशन की दुकानों पर पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए खाद्यान्न का बिल्कुल फ्री में वितरण सुनिश्चित कराया. जनपद की 1345 राशन की दुकानों पर निशुल्क दुगना राशन बांटा गया.
भारत सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न, जिसमें 15 किलो चावल एवं 20 किलो गेहूं दिया गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट, जिसमें 2 किलो चावल व 3 किलो गेहूं दिया गया. निशुल्क राशन के साथ ही एक 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो नमक एवं 1 किलो चना का भी वितरण किया गया.
डीएम सेल्वा कुमारी जे, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक अनूप प्रधान, विधायक दलबीर सिंह, महापौर मोहम्मद फुरकान, ब्लॉक प्रमुख जवां हरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख चंडौस सत्यप्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष इगलास ओंकार प्रसाद ने राशन की दुकान पर जाकर पात्र लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न, तेल एवं चना का वितरण का निरीक्षण किया.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में हुआ सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 495 जोड़ों ने लिए सात फेरे