Aligarh: मीट कारोबारी के ठिकानों पर चार दिन तक चली रेड, हाजी जहीर को IT की टीम साथ ले गई…

अलीगढ़ में मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई चौथे दिन शुक्रवार को खत्म हुई. आईटी की टीम हाजी जहीर की कोठी से बाहर निकल रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम हाजी जहीर, बेटे आदिल और तौकीर को अपने साथ ले गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 4:14 PM

अलीगढ़ – अलीगढ़ में मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई चौथे दिन शुक्रवार को खत्म हुई. आईटी की टीम हाजी जहीर की कोठी से बाहर निकल रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम हाजी जहीर, बेटे आदिल और तौकीर को अपने साथ ले गई . इसके साथ ही आईटी की टीम बैग में दस्तावेज भी साथ रखी हुई दिखी. घर से निकलते समय गाड़ियों में बैग रखते हुए आयकर विभाग की टीम दिखाई दी. आपको बता दें आज चाथे दिन भी मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई थी. जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुए थे. जिसको गिनने के लिए मशीन मंगाई गई थी. 50 से ज्यादा बैंक खातों की जांच की गई. वहीं हाजी जहीर के नए ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की गई. दुबई में बेशकीमती प्रापर्टी खरीदने को लेकर दस्तावेज खंगाले गए. बताया जा रहा है कि अधिकांश बैंक खाते रिश्तेदारों के नाम पाए गए हैं. वहीं मोबाइल के जरिए भी कमाई की अहम जानकारी मिली है.

मोबाइल से भी अकूत संपत्ति के राज का उठ रहा पर्दा

पश्चिमी यूपी के बड़े मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर जांच जारी है. गुरुग्राम की आयकर विभाग की टीम चौथे दिन भी मीट कंपनियों के डिजिटल डाटा व खर्च किए गए पैसों का मिलान कर रही है. इसके साथ ही आईटी टीम द्वारा जप्त किए गए मोबाइल से भी अकूत संपत्ति के राज से पर्दा उठने की चर्चा है. मीट एक्सपोर्टर हाजी जहीर पर आईटी का शिकंजा कसता जा रहा है. आईटी टीम ने कमाई और खर्च को लेकर आपत्ति दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार विदेश में खरीदी गई संपत्ति के खर्च और गुरुग्राम में एक बड़ी कंपनी के मालिक को बफैलो मीट कंपनी या ग्रुप से जारी की जाने वाली सैलरी पर संदेह जताया है. शुक्रवार को भी टीम हाजी जहीर के ठिकानों पर जांच जारी है.

Aligarh: मीट कारोबारी के ठिकानों पर चार दिन तक चली रेड, हाजी जहीर को it की टीम साथ ले गई... 2
अलीगढ़ के बाहर भी हाजी जहीर के ठिकानों की जांच की

आपको बता दें कि आयकर विभाग के उत्तर पश्चिम रीजन के एडिशनल डायरेक्टर अमनप्रीत सिंह व डिप्टी डायरेक्टर हरकेश सिंह के नेतृत्व में डेढ़ सौ से अधिक अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ 21 मार्च को छापामार कार्रवाई शुरू की थी. मीट फैक्ट्री और आवास के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा था. वहीं अलीगढ़ से बाहर भी हाजी जहीर के ठिकानों की जांच की जा रही है. आईटी की टीम ने हाजी जहीर उनके परिजन, फैक्ट्री मैनेजमेंट, कर्मचारी, निदेशक के बयान दर्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि कई ठिकानों से नगदी, सोने की ज्वैलरी, बैनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज का मिलान किया जा रहा है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Also Read: अलीगढ़ में हाजी जहीर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड दूसरे दिन भी जारी, जांच में विभाग के 150 कर्मी शामिल

Next Article

Exit mobile version