Hathras News: हाथरस जिला कृषि रक्षा अधिकारी को परिनिंदा प्रविष्टि के बाद मिली क्लीनचिट, जानें पूरा मामला
Hathras News: सरकार से अनुदान पर मिली खरपतवार नाशक दवाओं को निजी विक्रेताओं के माध्यम से कालाबाजारी में बेचने के मामले में हाथरस के जिला कृषि रक्षा अधिकारी को परिनिंदा प्रतिकूल प्रविष्टि थी
Hathras News: सरकार से अनुदान पर मिली खरपतवार नाशक दवाओं को निजी विक्रेताओं के माध्यम से कालाबाजारी में बेचने के मामले में हाथरस के जिला कृषि रक्षा अधिकारी को परिनिंदा प्रविष्टि के बाद मामले से क्लीन चिट मिल गई है. मामले पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पुनर्विचार के लिए प्रत्यावेदन किया है.
इस मामले में मिली प्रतिकूल प्रविष्टिभारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने 2019 में फसलों की सुरक्षा हेतु सरकार से आए खर पतवार नाशक दवाओं को निजी विक्रेताओं के माध्यम से कालाबाजारी करने की शिकायत अलीगढ़ में जिला कृषि रक्षा अधिकारी रहे राजेश कुमार के विरुद्ध तहसील दिवस में की. इसके बाद 2021 को जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की . अलीगढ़ उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि मामले पर हाथरस में तैनात जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार को शासकीय दवाओं के दुरुपयोग को बढ़ावा देने के लिए परिनिंदा प्रविष्टि का दंड दिया गया. अब यह शासन पर निर्भर करता है, वह इसे कैसे ले.
हाथरस जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि परिनिंदा प्रविष्टि मिली थी. कालाबाजारी की बात निराधार है. संदेह का लाभ देते हुए और राज्यपाल की संस्तुति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई समाप्त कर दी गई है. मामले में क्लीन चिट दे दिया गया है. मामले पर पुनर्विचार के लिए भी प्रत्यावेदन किया है.
Also Read: अलीगढ़ में अनोखा विवाह! दुल्हन का दूल्हा देख लोग हैरान, आप भी देखें अलीगढ़ में भी जिला कृषि रक्षा अधिकारी रहे राजेश कुमारवर्तमान में हाथरस के जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार अलीगढ़ में 31 मई 2016 में जिला कृषि रक्षा अधिकारी बने थे. उन्हें 18 जुलाई 2021 को हाथरस के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़