Aligarh News: परीक्षा में केंद्र प्रधानाचार्य नहीं, अब बोर्ड लगाएगा ऑनलाइन कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी
अलीगढ़ में अब किसी भी परीक्षा में की मनमानी नहीं चलेगी. इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन माध्यम से लगाना तय किया है.
Aligarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य की मनमानी नहीं चलेगी. प्रधानाचार्य अपनी मनमर्जी से किसी भी कमरे में, किसी की भी कक्ष निरीक्षक बतौर ड्यूटी नहीं लगा पाएंगे. बोर्ड ने इस बार परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन माध्यम से लगाना तय किया है.
प्रधानाचार्य नहीं लगा पाएंगे कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य अपने मनमर्जी से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी नहीं लगा पाएंगे. इस बार यूपी बोर्ड ने जिले के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने को कहा है.
डाटा अपलोड होने के बाद यूपी बोर्ड केंद्रों और उनमें कक्ष संख्याओं के हिसाब से ऑनलाइन माध्यम से ही कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी तय करेगा. पहले परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य अपने हिसाब से किसी भी शिक्षक को मनमाफिक कक्ष में ड्यूटी दे देते थे.
Also Read: पीलीभीत के 14.46 लाख मतदाता चुनेंगे चार विधायक, मैदान में इतने प्रत्याशी
दूसरे स्कूल में बोर्ड ने लगाई ड्यूटी तो होगा यें
अलीगढ़ डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि अभी स्कूलों के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यो का डाटा बोर्ड की साइट पर अपलोड कराया जा रहा है. जिसके लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया है. पूरा डाटा अपलोड होने के बाद बोर्ड ही कक्ष निरीक्षकों की सूची ऑनलाइन जारी करेगा. अभी तक कोई नई गाइडलाइंस नहीं है, यह भी हो सकता है कि एक स्कूल के शिक्षक की ड्यूटी किसी दूसरे स्कूल में भी लगाने की प्लानिंग बोर्ड की तरफ से आए. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए यह कदम बोर्ड की ओर से उठाया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़