अलीगढ़ में इन 6 दिन नहीं मिलेगी शराब, डीएम ने आदेश किया जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. अब अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने 6 दिन तक शराब की बिक्री न करने का आदेश जारी किया है.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. अब अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने 6 दिन तक देशी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग की बिक्री न करने का आदेश जारी कर दिया है.
6 दिन तक नहीं मिलेगी दारू
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले और तीसरे चरण में मतदान को लेकर अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने 2 दिन जनपद अलीगढ़ की, 2 दिन बदांयू सीमा से जुड़ी जगहों पर, 2 दिन हाथरस- कासगंज सीमा से जुड़ी जगहों पर देशी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग की बिक्री न करने का आदेश जारी कर दिया है.
Also Read: बरेली में बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मतदान का दिन, डीएम ने जारी किया यह फरमान
इन तारीखों में नहीं बिकेगी शराब
-
मतदान से 48 घंटे यानी 2 दिन पहले से ही देशी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग की बिक्री नहीं होगी.
-
अलीगढ़ में 8 फरवरी सांय 6 बजे से 10 फरवरी सांय 6 बजे तक (मतदान 10 फरवरी)
-
बदांयू सीमा से 8 किमी के अंदर 12 फरवरी से सांय 6 बजे से 17 फरवरी सांय 6 बजे तक (मतदान 12 फरवरी)
-
हाथरस, कासगंज सीमा से 8 किमी के अंदर 18 फरवरी सांय 6 बजे से 20 फरवरी सांय 6 बजे तक (मतदान 20 फरवरी)
Also Read: मरणोपरांत राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान से नवाजे जाएंगे ज्ञान चंद्र, अपनी जान कुर्बान कर किया था ये काम
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़