Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं पर 61.37 प्रतिशत मतदान हुआ. ईवीएम में 60 प्रत्याशियों का भाग्य लॉक हो गया. एक महीने बाद 10 मार्च को अलीगढ़ जनपद को 7 विधायक मिल जाएंगे.
अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं में 1631 मतदान केंद्रों के 3134 बूथों और 17 सहायक बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 61.37 प्रतिशत मतदान हुआ. कोहरा होते हुए भी वोटर 6.30 बजे से ही बूथ पर पहुंचे. कुछ बूथ की ईवीएम को छोड़कर ठीक 7 बजे मतदान शुरू हुआ. शाम 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्र के अंदर रहे वोटरों ने वोट डाले. सबसे ज्यादा मतदान बरौली विधानसभा में 63.14 प्रतिशत और सबसे कम मतदान कल्याण सिंह के गढ़ अतरौली में 59.7 प्रतिशत हुआ.
-
सुबह 9 बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान
-
सुबह 11 बजे तक 17.91 प्रतिशत मतदान
-
अपराह्न 1 बजे तक 31.26 प्रतिशत मतदान
-
दोपहर 3 बजे तक 45.91 प्रतिशत मतदान
-
शाम 5 बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान
-
शाम 6 बजे तक कुल 61.37 प्रतिशत मतदान
Also Read: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद वाराणसी कांग्रेस में उठापटक, रामनगर पालिका अध्यक्ष छोड़ सकती है पार्टी
कुछ केंद्रों के कुछ बूथ पर मतदान शुरू होने के समय ईवीएम के खराब होने की सूचनाएं प्राप्त हुई. प्रशासन ने जल्द से जल्द उन्हें ठीक करा कर मतदान शुरू कराया. अधिकतर बूथ पर लोगों की शिकायत थी कि उन्होंने पिछले चुनाव में वोट डाला और इस बार उनका वोट काट दिया गया या मतदाता सूची में उनके नाम के आगे डिलीटेड लिखा गया, जिसके कारण वे वोट नहीं डाल सके, जिससे उनमें आक्रोश देखने को मिला.
Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ की 3 विधानसभाओं के इन गांवों में हुआ चुनाव बहिष्कार, ये है वजह
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़