14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: नेरोलैक कंपनी के एरिया मैनेजर का प्रधान के खेत में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ में नेरोलैक कंपनी के एरिया मैनेजर का शव प्रधान के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आनन फानन में युवक के परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए.

अलीगढ़ में नेरोलैक कंपनी के एरिया मैनेजर का शव प्रधान के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक युवक के मुंह से खून निकलता पाया गया. साथ ही गले पर भी निशाना बताया जा रहा है. परिजनों ने गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है. घटना थाना लोधा क्षेत्र के मूसेपुर रोड स्थित प्रधान के प्लांट में मिला है. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.

प्रधान के खेत में मिला एरिया मैनेजर का शव

दरअसल, लोधा इलाके के मूसेपुर रोड पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान के खाली प्लाट में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. थाना लोधा से करीब 2 किलोमीटर दूर मौजूदा ग्राम प्रधान के खाली प्लाट में डेडबॉडी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों भी इकट्ठा हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पड़े मृतक की जेब की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड के बाद युवक की शिनाख्त कोतवाली इगलास क्षेत्र के सिमरधरी गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज कौशिक के रूप में हुई. मृतक युवक के शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आनन फानन में मृतक युवक के परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये. मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने पहुंच कर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

देर शाम तक घर नहीं पहुंचा था युवक

पंकज कौशिक (35) पुत्र प्रेम प्रकाश कौशिक सासनी में अपने निजी मकान में रहता था. पंकज नेरोलैक कंपनी में एरिया मैनेजर था. गुरुवार घर पर अपनी बहन से कहकर निकला था कि पेमेंट लेकर आता हूं. तब तुझे विदा करुंगा, इतना कहकर बाइक द्वारा घर से निकल गया. देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो युवक को तलाशना शुरू कर दिया. उधर कस्बा लोधा के मौजूदा प्रधान शीलू ठाकुर के खेत में युवक का शव पड़ा मिला. लोगों ने इसकी सूचना लोधा पुलिस को दी. मौके पर मृतक की सोने की अंगूठी, चैक, अड़तीस सौ रुपये एवं पास में ही हेलमेट और बाइक मिली है.

Also Read: UP News : बैंक में भर्ती की मांग पर अड़े अलीगढ़ के बैंक कर्मियों ने आउटसोर्सिंग के विरोध में किया प्रदर्शन
हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन

मृतक के भाई रतन कौशिक ने बताया कि लोधा थाना क्षेत्र के प्रधान के खेत में भाई पंकज कौशिक का शव मिला है. थाने में तहरीर दे दी गई है. वही, क्षेत्राधिकार गभाना आर के सिसोदिया ने बताया कि मूसेपुर रोड के किनारे खाली खेत में युवक का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. पीएम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें