Aligarh News: सुबह से शुरू हुआ बधाइयों का दौर, नाइट कर्फ्यू में रात 11 बजे ही खत्म हो गया साल 2021
अलीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के कारण रात 11 बजे से पहले ही लोगों ने 2021 को विदा कर दिया. जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे चहुं ओर 2022 की बधाइयां बंटने लगीं.
Aligarh News: नाइट कर्फ्यू के कारण रात 11 बजे से पहले ही लोगों ने 2021 को विदा कर दिया. जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे चहुं ओर 2022 की बधाइयां बंटने लगीं. दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. इस कारण लोग शुक्रवार रात तो मस्ती1 न कर सके लेकिन शनिवार सुबह से ही बधाइयां देने-लेने में व्यतस्तत हो गए.
रात 11 बजे से पहले विदा किया 2021
31 दिसंबर की शाम को ही लोग मैरिस रोड, समद रोड रामघाट कल्याण मार्ग के होटलों में 2021 की विदाई का जश्न मनाने के लिए पहुंच गए. डीजे और फिल्मी गीतों पर लोग जमकर झूमे. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते 10:30 बजे ही केक काट दिया गया. नाइट कर्फ्यू की वजह से रात 11 बजे से पहले ही जश्न खत्म कर घर की ओर चल दिए.
रात 12 बजते ही 2022 की बधाइयां शुरू
घरों पर पहुंचने के बाद लोगों को घड़ी की घंटे, मिनट, सेकंड की सुई के ठीक 12 पर पहुंचने का इंतजार था. रात 12 बजते ही लोगों ने पहले अपने परिवार के सदस्यों को हैप्पी न्यू ईयर कहा. फिर दोस्त, परिचित, रिश्तेदारों को फोन कर व सोशल मीडिया के माध्यम से 2022 की बधाइयां दीं.
सोशल मीडिया पर सभी सक्रिय
मध्य रात्रि को लोगों ने रजाई में घुस कर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बधाइयां दी. व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, टेलीग्राम, कू आदि सोशल मीडिया पर दोस्त, परिचित, रिश्तेदारों को 2022 के शुभ आगमन को लेकर संदेश डाउनलोड किए, कॉपी किए और सेंड कर दिए. व्हाट्सएप के चलते बधाइयों के लिए एसएमएस का न के बराबर ही उपयोग हुआ.
रिपोर्ट- चमन मिश्रा