Aligarh News: यूपी चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं में अपना बजूद तलाश रही रालोद जिला कार्यकारिणी घोषित की है. इस बार पार्टी ने संगठन में जातीय संतुलन बनाने के लिए 69 सदस्यीय टीम बनाई है, जिसमें 8 उपाध्यक्ष, 14 महासचिव, 12 सचिव, 19 विशेष आमंत्रित सदस्य, 16 जिला कार्यकारिणी सदस्य, 7 विकास खंड अध्यक्ष घोषित किए गए हैं.
रालोद जिलाध्यक्ष चौ. कालीचरण सिंह ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जयप्रकाश, हंबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मशरूर अहदम, वीरेंद्र सिंह अमीन, उत्फत सिंह चौहान और रामपाल सिंह ऊर्फ टीटू उपाध्यक्ष, प्रमोद सूर्यवंशी, डंबर सिंह, रौविन चौधरी, हरीश कुमार, अजय कुमार, पिटू सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, भीकंबर सिंह, पप्पू सिंह, महेंद्र सिंह माहौर, पप्पू सिंह सविता, जगवीर सिंह दिवाकर, इनायत खान और सीपी सिंह धनगर को महासचिव बनाया गया है, जबकि अजयवीर सिंह, विशाल चौधरी, सुरेंद्र सिंह, खजान सिंह, बच्चू सिंह, ठा. धर्मपाल सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, मनवीर सिंह, पूरन सिंह, किशन सिंह, मुन्ना खान और डा. उदयवीर सिंह को सचिव बनाया गया है.
रालोद जिला कार्यकारिणी में पूर्व विधायक त्रिलोकी राम दिवाकर और भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, रामजी लाल, चौधरी उर्मिला सिंह, नवाब सिंह छौंकर, भानुप्रताप सिंह, केवल सिंह मास्टर, विजय पाल सिंह, प्रहलाद सिंह, सुशील कुमार, कृपाल सिंह, डा. इरफान खान, राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह डागुर, अब्दुला शेरवानी, सुमन दिवाकर, सुलेखा चौधरी और ओमपाल सिंह सूर्यवंशी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गये हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: सपा की नजर शिक्षकों के वोट बैंक पर, जानें क्या है रणनीति
रालोद के जिला कार्यकारिणी सदस्यों में उजागर सिंह, महावीर सिंह, राधेलाल अहेरिया, सूरजपाल सिंह, किशन स्वरूप फौजी, सावित्री देवी, छत्तर सिंह, ब्रजराज सिंह, राजपाल सिंह बालियान, रनवीर सिंह टंडन, रामवीर सिंह, सूरजपाल सिंह, जयपाल सिंह, सुनील रोरिया, सुभाष सिंह और लियाकत अली खान शामिल हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: गृह मंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा, देंगे जीत का मंत्र
अलीगढ़ में 12 विकास खंड हैं, जिनमें से रालोद ने 7 विकास खंड अध्यक्ष बनाए हैं, जिसमें भानुप्रकाश शर्मा चंडौस, ठा. नरेंद्र सिंह तौमर लोधा, जितेंद्र सिंह इगलास, कारे सिंह जवां, संतोष सिंह गोंडा, गजेंद्र सिंह बिजौली व जुगेंद्र सिंह जाटव खैर विकास खंड के अध्यक्ष घोषित किए गए हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा