Loading election data...

अलीगढ़ में बिजली विभाग के कैशियर को गोली मारी, दो लाख 81 हजार रुपये लूटकर बदमाश हो गए फरार

अलीगढ़ में बदमाशों ने बिजली विभाग के कैशियर से सरेआम दो लाख 81 हज़ार रुपये लूट लिए. बताया जा रहा है कि कैशियर सोनू सिंह बैंक में रुपए जमा करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे

By Upcontributor | September 21, 2023 10:45 PM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ में बदमाशों ने बिजली विभाग के कैशियर से सरेआम दो लाख 81 हज़ार रुपये लूट लिये. बताया जा रहा है कि कैशियर सोनू सिंह बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे. वहीं, पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश आए और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना थाना सासनी गेट इलाके के गंगा धाम कॉलोनी की है. वही पीड़ित ने थाना सासनी गेट में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. थाना सासनी गेट की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

कैशियर से पल्सर सवार बदमाशों ने की लूट 

सोनू भुजपुरा बिजली घर में कैशियर के रूप में तैनात है और वह सासनी गेट इलाके में स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. वही, गंगा धाम कॉलोनी में पहुंचने पर बुलेट में लात मार दी. पल्सर सवार तीन सवार ने सोनू को घेर लिया. सोनू ने बताया कि दो लोगों ने हेलमेट पहन रखा था और एक व्यक्ति ने मुंह पर डाटा बंधा हुआ था. बदमाशों ने सोनू को मारने के लिए तमंचा निकाल , सोनू ने बतया कि बदमाशों ने फायर किया. लेकिन गोली नहीं लगी. एक बदमाश सोनू के पास मौजूद बैग पर झपट्टा मारा. वही बदमाशों ने नोटों से भरा बैग हासिल कर फरार हो गये.

अलीगढ़ में बिजली विभाग के कैशियर को गोली मारी, दो लाख 81 हजार रुपये लूटकर बदमाश हो गए फरार 3
बदमाशों ने कैशियर पर किया फायर 

पीड़ित सोनू सिंह ने बताया कि आज करीब 2 लाख 81 हजार से ज्यादा का कलेक्शन आया था. जिसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. बदमाश हेलमेट पहने थे. वही जब बदमाशों ने मारने के लिए तमंचा निकाल तो सोनू सिंह गली की तरफ भागे. इस दौरान एक बदमाश ने सोनू के हाथों से नोटों से भरा बैग छीन लिया. जिसमें लाखों रुपए कैश था. घटना के बाद सोनू ने अपने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. वहीं थाना सासनी गेट पुलिस को भी घटना के बारे में अवगत कराया. मामले में क्षेत्राधिकारी अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.

Exit mobile version