Aligarh News: स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा अलीगढ़, मिली 34वीं रैंक, जानें UP में किस नंबर पर रहा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अलीगढ़ को पूरे देश में 34वीं रैंक और उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है.
Aligarh News: नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अलीगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में 34वां और प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. अलीगढ़ 4 पायदान लुढ़ककर पूरे देश में 30 से 34वें स्थान पर आ गया है. सरकारी रिकॉर्ड चाहे जो भी कहें लेकिन शहर में बढ़ती गंदगी यहां की बदतर स्थित की गवाह है.
देश में 34वें स्थान पर अलीगढ़
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की सूची जारी हो गई है. इस बार अलीगढ़ चार पायदान खिसककर 34वीं रैंक पर आ गया है. इंदौर 5618.14 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अलीगढ़ 4076.25 अंकों के साथ 34वीं रैंक पर रहा. 2018 में 173, 2019 में 145 और 2020 में 30वें स्थान पर रहा था. 2021 में यह 34 वीं रैंक पर रहा.
प्रदेश में अलीगढ़ तीसरे स्थान पर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा. नोएडा पहले और झांसी दूसरे स्थान पर रहा. पिछले साल 2020 में भी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा था.
Also Read: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: आगरा नगर निगम को 24वां स्थान, आठ पायदान का नुकसान
इन आधार पर तय होती है रैंक
दरअसल, ओडीएफ फ्री होना, कूड़ामुक्त सिटी रैंकिंग, शहरी लोगों की फीडबैक, वैज्ञानिक तरीके से कूड़ा का निस्तारण करना, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना, महानगर में सामुदायिक शौचालयों की स्थापना, शहर के अंडरग्राउंड बिन्स की स्थापना, कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना आदि के आधार पर ही रैंकिंग तैयार की जाती है.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़