12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerala Story : अलीगढ़ में ‘ द केरला स्टोरी ‘ जैसा केस सामने आया, हिन्दू युवती को भगा ले गई माई खान

अलीगढ़ में फिल्म ' द केरल स्टोरी ' जैसी घटना सामने आई है. यहां एक गैर समुदाय की महिला पर हिंदू युवती को फंसा कर अपने साथ ले जाने का आरोप है. गैर समुदाय की महिला माई खान पर आरोप है कि वह हिंदू युवतियों का मुस्लिम युवकों से कांटेक्ट कराती है.

अलीगढ़. अलीगढ़ में फिल्म ‘ द केरल स्टोरी ‘ जैसी घटना सामने आई है. यहां एक गैर समुदाय की महिला पर हिंदू युवती को फंसा कर अपने साथ ले जाने का आरोप है. गैर समुदाय की महिला माई खान पर आरोप है कि वह हिंदू युवतियों का मुस्लिम युवकों से कांटेक्ट कराती है. घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के नगला माली इलाके की है. बताया जा रहा है कि हिंदू लड़की भावना की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर मुस्लिम महिला माई खान से बातचीत शुरू हुई, जो दोस्ती में बदल गई. माई खान दिल्ली से अलीगढ़ भावना के घर आ गई और हिंदू युवती को लेकर गायब हो गई. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी. घटना 29 सितम्बर की है. पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा लिखा इसके बाद हिंदू युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाये. बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ पूर्व मेयर और भाजपा नेत्री शकुंतला भारती समर्थकों के साथ थाना गांधी पार्क पहुंच कर घेराव कर हंगामा किया. भाजपा नेत्री शकुंतला भारती ने बताया कि माई खान नाम की महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू लड़की भावना से दोस्ती की. दिल्ली से आकर भावना के पास रुकी और 29 तारीख को भावना को अपने साथ ले गई.

दिल्ली से अलीगढ़ हिन्दू युवती से साथ आई रहने

हिंदू युवती का पति दीपक शर्मा ने बताया कि पत्नी इंस्टाग्राम यूज करती थी. जिस पर माई खान से दोस्ती हुई थी. माई खान 20 सितम्बर को दिल्ली से अलीगढ़ आई थी और पूरे दिन पत्नी के साथ रुकी थी. वहीं, आठ दिन बाद भावना घर से गायब हो गई. घर पर कुछ भी नहीं बताया. 29 तारीख को थाना गांधी पार्क में तहरीर दी थी, गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Also Read: अलीगढ़: पड़ोसी के जर्जर मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चे दबे, एक बच्ची की मौत, लापरवाही का आरोप
सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों को फंसाने का चल रहा है चैनल

घटना को लेकर भाजपा नेत्री और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि कि यह मामला बिल्कुल फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की तरह है. सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों को फंसाने का चैनल चल रहा है. शकुंतला भारती ने कहा कि माई खान नाम की महिला सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू युवतियों को टारगेट करती है. फिर घर में घुसती है और महिलाओं का माइंडवाश करके लड़कियों को बहला फुसला कर ले जाती है और मुस्लिम लड़कों से कांटेक्ट कराती है. भाजपा नेत्री शकुंतला भारती ने बताया कि माई खान नाम की महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू लड़की भावना से दोस्ती की. दिल्ली से आकर भावना के पास रुकी और 29 तारीख को भावना को अपने साथ ले गई.

गुमशुदगी की रिपोर्ट मुकदमा में तरमीम की गई

इस घटना को लेकर थाना गांधी पार्क में तैनात घटना के विवेचक पुलिस इंस्पेक्टर अबोध यादव से शिकायत की गई थी. लेकिन उसने कोई जांच नहीं की. इससे पहले भी माई खान पर छर्रा इलाके की हिंदू युवती को अपने साथ ले जाने की घटना सामने आई है. घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय विशाल चौधरी ने बताया कि 29 सितंबर को शादी शुदा युवती की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. अब गुमशुदगी की रिपोर्ट को मुकदमे में तरमीम किया जा रहा है और शादीशुदा युवती को बरामद करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं. घटना को लेकर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी में आश्वासन दिया है कि 24 घंटे में युवती को बरामद कर कार्रवाई करेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें