UP Election 2022: सपा-बसपा टेंट लगाकर ईवीएम की करेंगे निगरानी, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

अलीगढ़ में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हुआ. जिसके बाद से ईवीएम को लेकर सपा और बसपा में सवाल उठा रहे हैं. अब सपा और बसपा के कार्यकर्ता ईवीएम स्ट्रांग रूम कैंपस में टेंट लगाकर निगरानी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 8:38 PM
an image

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के बाद ईवीएम को लेकर अलीगढ़ में सपा और बसपा में उहापोह चल रहा है. अब सपा और बसपा के कार्यकर्ता ईवीएम स्ट्रांग रूम कैंपस में टेंट लगाकर निगरानी करेंगे.

सपा-बसपा ने टेंट लगा निगरानी की मांगी अनुमति

अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर 7 विधानसभाओं की 3134 ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. बसपा और सपा के पदाधिकारियों को ईवीएम स्ट्रांग रूम कैंपस में बिना अनुमति के जाने से रोका गया, तो सपा और बसपा ने कैंपस में टेंट लगाकर निगरानी करने के लिए अनुमति मांगी. जिस पर प्रशासन ने सपा और बसपा को निगरानी करने की अनुमति दी है.

पार्टियों के ईवीएम निगरानी पर यह है नियम

निर्वाचन आयोग के अनुसार एक शिफ्ट में तीन- तीन लोगों की निगरानी की अनुमति का प्रावधान है, उन सभी का पुलिस सत्यापन भी कराया जाएगा. किसी आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को निगरानी के लिए अनुमति नहीं मिलेगी.

Also Read: UP Election 2022: ईवीएम को लेकर अलीगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव ने मांगी 6 सूचनाएं, देखें सवाल
ईवीएम पर निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगी 6 सूचनाएं

अलीगढ़ शहर से निर्दलीय और शिवसेना समर्थित प्रत्याशी केशव देव ने ईवीएम को स्ट्रोंग रूम में जमा करने को लेकर आरटीआई से 6 सूचनाएं मांगी हैं. उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक कराने की मांग की है कि वह चालू है या बंद.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ एयरपोर्ट जल्द हो सकता है शुरू, रनवे के लिए 300 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version