Loading election data...

UP Election 2022: अलीगढ़ में इस बार पिंक बूथ पर मतदान करेंगी महिलाएं, 35 बूथ तैयार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. जहां अलीगढ़ में 10 फरवरी को मतदान है. ऐसे में यहां दो तरह के पोलिंग बूथ बनाये गये है. जिसमें पहला सामान्य बूथ है, वहीं दूसरा पिंक बूथ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2022 5:17 PM
an image

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहला चरण में 10 फरवरी को मतदान है. अलीगढ़ में दो तरह के पोलिंग बूथ बनाए हैं, जिसमें एक तो सामान्य बूथ है, वहीं दूसरा पिंक बूथ है. सामान्य बूथों की संख्या अधिक होती है, जबकि पिंक बूथ कुछ और खास होते हैं.

यह होते हैं पिंक बूथ

पिंक बूथ महिलाओं के लिए विशेषकर तैयार किया जाता है. वैसे सामान्य बूथ पर भी महिलाएं वोट डाल सकती हैं. पिंक बूथ को कई बार पिंक यानी गुलाबी रंग से पेंट किया जाता है. बूथ का प्रवेश द्वार भी सजावटी पिंक कलर में होता है. कमरे में पिंक गुब्बारे लगाकर सजाया जाता है. पिंक पर्दे भी लगाए जाते हैं. पिंक बूथ को लाइट, पानी आदि सुविधाओं से लैस किया जाता है. पिंक बूथ पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय और तृतीय संग चतुर्थ श्रेणी कर्मी सभी गुलाबी साड़ी में रहेंगी. इन बूथों की सुरक्षा भी महिला जवान संभालेंगी.

7 विधानसभाओं में 36 पिंक बूथ

अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं कोल, शहर, अतरौली, खैर, इगलास, बरौली, छर्रा में 35 पिंक बूथ बनाए गए हैं. हर विधानसभा में 5 पिंक बूथ बनाए गए हैं.

अलीगढ़ जनपद में ये हैं पिंक बूथ

अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं में 35 पिंक बूथ बनाए गए हैं.

खैर में

राजकीय कन्या विद्यालय जट्टारी, प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर, प्राथमिक विद्यालय तकीपुर, प्राथमिक विद्यालय खैर, राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज खैर

अतरौली में

प्राथमिक स्कूल गांव खेड़ा, अमरचंद कन्या इंटर कॉलेज अतरौली, केएमबी इंटर कॉलेज अतरौली, प्राइमरी स्कूल समसपुर, प्राइमरी स्कूल चोमुंहा

छर्रा में

संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबराबाद, प्राथमिक विद्यालय खेड़िया हरचंद, प्राथमिक विद्यालय चांदगढ़ी, प्राथमिक विद्यालय कोड़ियागंज, प्राथमिक विद्यालय खानगढ़ी

कोल में

अब्दुल्लाह नर्सरी स्कूल, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल एएमयू रोड़, डीएवी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, ओएलएफ रामघाट रोड

शहर में

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल शाह जमाल, बारहसैनी धर्मशाला कनवरी गंज, नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल सराय रहमान, बेसिक प्राइमरी स्कूल नं 35 सराय भोलानाथ, ज्ञानोदय जूनियर हाईस्कूल खैर रोड

इगलास में

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैसवां, खण्ड विकास कार्यालय, श्रीमती सरोज सिंह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोरई, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कजरौठ, लगसमा कन्या इंटर कॉलेज गोंडा

Also Read: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का अलीगढ़ से था ये खास रिश्ता, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version