Loading election data...

Aligarh News:राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होंगे वेब रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु स्टूडेंट्स के वेब रजिस्ट्रेशन जल्दी ही शुरू किए जाएंगे. 1 जुलाई से अलीगढ़ मंडल के डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं संचालित करने की तैयारियां भी चल रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 6:41 PM

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में डिग्री कॉलेजों की संबद्धता के साथ-साथ सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश हेतु स्टूडेंट्स के वेब रजिस्ट्रेशन जल्दी ही शुरू किए जाएंगे. 1 जुलाई से अलीगढ़ मंडल के डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं संचालित करने की तैयारियां भी चल रही हैं.

स्टूडेंट्स के वेब रजिस्ट्रेशन जल्दी ही

अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डिग्री कॉलेज पहले आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध थे. अब अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद, इन सभी जिलों के डिग्री कॉलेजों को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से जोड़ दिया गया है. नई यूनिवर्सिटी में स्नातक, स्नातकोत्तर या किसी भी प्रकार के कोर्स में प्रवेश से पहले स्टूडेंट्स का वेब रजिस्ट्रेशन होता है. जिसके बाद ही स्टूडेंट्स किसी भी कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. महेश कुमार ने बताया कि सत्र 2022- 23 मई प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का वेब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी. उसके बाद 1 जुलाई से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं शुरू कराने की तैयारी की जा रही है.

खेलों के लिए अनुदान पर भेजा प्रस्ताव

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं के लिए अनुदान प्राप्त करने के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय के लिए खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने हेतु केंद्र सरकार की ओर से अनुदान जारी किया जाएगा.

स्टॉफ पर चल रहा मंथन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का कैंपस अभी बनने में समय लगेगा. तब तक संबद्ध डिग्री कॉलेजों के दस्तावेजों को पूर्ण करना, यूनिवर्सिटी गजट, पढ़ाने के लिए स्टाफ और विश्वविद्यालय के स्टाफ के लिए मंथन चल रहा है. अभी अलीगढ़ में विश्वविद्यालय के संचालन के लिए अस्थाई कार्यालय आमंत्रित कर रखा है, जहां से सभी कार्य संचालित हो रहे हैं.

Also Read: बरेली में सपा प्रत्याशी को EVM में छेड़छाड़ का खतरा, स्ट्रॉग रूम के गेट की कागजी सील टूटने का आरोप

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version