18 महीनों का प्रेम संबंध, एक थप्पड़ से सवार हुआ हत्या का सनक! जानिए अमेठी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी
Amethi Murder Case: यूपी के अमेठी हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को जेल भेज दिया है. चंदन पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने बताया कि चंदन का पूनम के साथ 18 महीने से प्रेम संबंध था.
Amethi Murder Case: अस्पताल से रिहाई के बाद अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार शाम को ही डिस्चार्ज होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसके जेल भेज दिया गया. चंदन वर्मा पर आरोप है कि उसने अमेठी में दलित समुदाय के स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी.
18 महीने से था प्रेम संबंध
आरोपी चंदन वर्मा का शिक्षक की पत्नी पूनम भारती से 18 महीनों से प्रेम संबंध था. आरोपी प्रेम संबंध खत्म करना नहीं चाहता था. जबकि, शिक्षक की पत्नी इस संबंध के खिलाफ होती जा रही थी. इस कारण पूनम ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था. इधर रिश्ते में खटास आने के कुछ समय बाद वह आरोपी चंदन तनाव में आ गया था. इसी तनाव और गुस्से के कारण उसने शिक्षक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी.
18 अगस्त को दर्ज की गई थी FIR
पुलिस की जांच और पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 18 अगस्त के दिन पूनम ने चंदन को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद दोनों में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी. गर्मागर्मी के बीच पूनम में चंदन पर एफआईआर दर्ज करा दिया था. 18 अगस्त को रायबरेली में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके अलावा पूनम ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
इस कारण चार लोगों को मार दी गोली
आरोपी चंदन वर्मा ने बताया कि वो गुरुवार को पूनम के घर गया था. जहां किसी बात पर उसे बहुत तेज गुस्सा आया और उसने परिवार के सदस्यों को गोली मार दी. पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने चारों की हत्या करने की बात कबूल की है. बता दें, चंदन और पूनम के प्रेम प्रसंग को लेकर अक्सर शिक्षक सनील और पूनम के बीच विवाद होता था. सुनील ने इस कारण घर भी शिफ्ट कर लिया था. इसके बाद भी चंदन पूनम से संबंध तोड़ना नहीं चाहता था.
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पूनम और आरोपी चंदन के बीच संबंध पारिवारिक था. चंदन का उसके घर में आना जाना था. लेकिन उनके रिश्ते को लेकर सुनील नाखुश था. इस कारण पूनम चंदन से दोस्ती तोड़ने चाहती थी. इसी बात को लेकर 18 अगस्त को पूनम ने चंदन को थप्पड़ मारा था और उसपर मामला दायर किया था. इस घटना के बाद चंदन के सिर खून सवार हो गया था. अपमान और बदले की आग में वो जलने लगा था. इसके बाद 3 अक्टूबर को वो एक बार फिर पूनम के घर गया और पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका पूनम, उसके पति सुनील की हत्या के बाद भी चंदन का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उसने दोनों बच्चियों की भी हत्या कर दी.
खुद को भी मारना चाहता था गोली
इन चारों की हत्या करने के बाद चंदन खुद को भी गोली मारना चाहता था. उसने पुलिस को बताया कि चारों की हत्या करने के बाद उसने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की. लेकिन गोली मिस हो गई. इससे पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा था कि आज पांच लोगों की हत्या होने वाली है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. कई जगहों पर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Also Read: Muslim: ईरान-पाकिस्तान नहीं यह है दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश! जानिए लिस्ट में सबसे कमजोर कौन
Israel का मस्जिद पर बर्बर हमला, बमबारी में 18 की मौत, देखें वीडियो