11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: अमरोहा के सरकारी स्कूल में टीचर्स के रील बनाने से बच्चे परेशान, बोलतीं हैं- मम्मी-पापा से लाइक कराओ

यूपी में अमरोहा के सरकारी स्कूल में चार महिला टीचर्स के रील बनाने से परेशान छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि ये चारो टीचर्स हम लोगों से अपना वीडियो बनवाती हैं. और उसको यूट्यूब पर डालकर हम लोगों से घर वालों से शेयर करवाने के लिए प्रेशर डालती हैं. कहती हैं कि मम्मी-पापा से लाइक करवाओ.

योगी सरकार सुबे में लगातार शिक्षा को बेहतर करने के की कोशिश करती नजर आ रही है. मगर अमरोहा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के 4 महिला और 1 पुरुष टीचर के सिर पर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर बनने का भूत सवार हुआ है. टीचर्स के रील बनाने की हरकतों से परेशान छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक इन टीचर्स को स्कूल से बाहर नहीं निकाला जाता है, हम लोग धरना देते रहेंगे. बच्चों के साथ उनके परिवार के लोग भी धरने पर बैठे हुए हैं. बच्चों का कहना है कि हमारे स्कूल में 4 महिला और 1 पुरुष टीचर हैं. महिला टीचर हमेशा वीडियो बनाती रहती हैं और पुरुष टीचर उनका फोन से वीडियो शूट करते रहते हैं. इस वजह से हम लोगों की पढ़ाई बिल्कुल बंद हो गई है. उनका कहना है कि हम लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत डीएम से इनकी शिकायत की है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमारे धरने के बाद डीएम ने जिला स्तरीय जांच कमेटी बनाई है. अब इन पर कार्रवाई के बाद ही हम लोग पढ़ाई शुरू करेंगे.

मम्मी-पापा से रिल को लाइक करवाने को कहती हैं- बच्चे

छात्र-छात्राओं का कहना है कि पूजा और नीतू मैम के साथ दो और टीचर हमेशा क्लास के बाहर बैठकर बातें किया करती हैं. वो लोग बस पढ़ाई के नाम पर गाइड पर निशान लगवा देती हैं. कभी क्लास में कोई पढ़ाई नहीं करवाती हैं. हम लोगों से जबरन गाइड खरीदने के लिए बोला और बस उसी के सहारे हमारी पढ़ाई चल रही है. हम लोगों से अपना वीडियो भी बनवा लेती हैं. उसको यूट्यूब पर डालकर हम लोगों से घर वालों से शेयर करवाने के लिए कहती हैं. कहती हैं, मम्मी-पापा से लाइक करवाओ.

वीडियो बनाते समय हमसे चेहरे पर लाइट मरवाती हैं. इतना ही नहीं, स्कूल के टॉयलेट को भी साफ करवाती हैं. यहां के झूठे बर्तन साफ करवाती हैं. यही नहीं हमसे चाय बनाने के लिए दूध मंगवाती हैं. हम लोग मना करते हैं तो पीटती हैं. हमसे बुरा व्यवहार करती हैं. हमेशा फोन चलाने में बिजी रहती हैं. घंटो तक फोन पर बात किया करती हैं. हम लोग उनका विरोध करते हैं तो कहती हैं किसी भी अधिकारी से शिकायत कर दो हमारा कोई भी अधिकारी कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है.

Also Read: कानपुर देहात: दोहरे हत्याकांड मामले में 8 पुलिसकर्मी और लेखपाल निलंबित, विभागीय जांच के आदेश, जानें पूरा अपडेट
बच्चे स्कूल में काम करेंगे तो वो पढ़ाई कब करेंगे- अभिभावक

वहीं, छात्र-छात्राओं ने आगे कहा कि पुरुष टीचर भी उन्हीं लोगों के साथ रहते हैं. वो भी हम लोगों को पढ़ाते नहीं हैं. ऐसे टीचर के साथ हम पढ़ाई नहीं कर सकते. हम लोग स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं न कि टीचर्स का वीडियो बनाने. हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली इन टीचर्स पर सख्त कार्रवाई हो.

वहीं बच्चों के अभिभावकों का कहना है, स्कूल में ऐसी हरकत करना गलत है. बच्चे स्कूल में काम करेंगे तो वो पढ़ाई कब करेंगे. ये सब चीजें बच्चों पर गलत असर डालती हैं. वहीं, स्कूल में रील बनाने वाली टीचर्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो चारों टीचर्स एक साथ डांस करती हुई दिख रही हैं तो किसी में अकेले डांस करती हुई दिख रही हैं.

स्कूल के अंदर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी- जिलाधिकारी

इस मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मामले की पहले संबंधित एबीएसए से जांच कराई गई. लेकिन अब जिला स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. जिला स्तरीय जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्कूल के अंदर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Also Read: Indian Railways News: IRCTC ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें