Ayodhya Crime News : युवती का निर्वस्त्र शव नहर से मिला, दरिंदों ने आंखें निकाली, शव देखकर रूह कांपी
Ayodhya Crime News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित युवती का निर्वस्त्र शव मिला है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘दलित युवती के साथ हुई बर्बरता के बारे में सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाएगी.''
Ayodhya Crime News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दलित लापता युवती का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया. बेरहमी से हत्या कर युवती की आंखें निकाल ली गई. शरीर पर कई जख्म पाए गए. पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है. अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”22 साल की युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया.”
युवती का निर्वस्त्र शव गांव के पास नहर में मिला
लापता दलित युवती का निर्वस्त्र शव उसके गांव के पास नहर में मिला. युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी आंखें निकाल ली गई थीं. शरीर पर गहरे घाव के निशान भी पाए गए. परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अधिकारी एक्टिव नहीं हुए. परिवार के मुताबिक, युवती गुरुवार रात से लापता थी.
दलित युवती का शव मिलने के बाद राजनीति तेज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अयोध्या में युवती का शव नहर में मिलने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने दोषियों और तत्काल कदम नहीं उठाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है. तीन दिन से गूंजती पीड़िता के परिवार की मदद की पुकार पर यदि प्रशासन ने ध्यान दिया होता, तो शायद उसका जीवन बचाया जा सकता था.’’
दलितों, आदिवासियों की चीख कोई सुनने वाला नहीं: प्रियंका गांधी
प्रियंका ने कहा, ‘‘अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित युवती के साथ बर्बरता हुई. हत्या के बारे में सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए. ऐसी क्रूर घटनाएं समूची मानवता को शर्मसार करती हैं. युवती तीन दिन से गायब थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.’’ कांग्रेस सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बीजेपी के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है.’’