Ayodhya Molestation Case : अयोध्या गैंगरेप मामले पर राजनीति गरम है. सत्तारुढ़ दल लगातार समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमलावर है. इस बीच फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि घटना बेहद शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है. जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर उसे जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हम आगे की कार्रवाई करेंगे. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए. उन्हें कम से कम 20 लाख रुपये की सहायता राशि दे.
Ayodhya Molestation Case में पोस्टर वॉर शुरू
इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के कई चौराहों पर अयोध्या दुष्कर्म से जुड़े पोस्टर्स देखने को मिले. इन पोस्टरों में अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मुहई खान का जिक्र दिख रहा है. साथ ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के एक बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था- लड़को से गलतियां हो जाती हैं.
पीड़िता के परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बीजेपी के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे.
Read Also : Ayodhya Molestation Case : अयोध्या में हुए दुष्कर्म मामले में सियासत तेज, शिवपाल यादव ने कहा- उपमुख्यमंत्री को करवाना चाहिए नारको टेस्ट
क्या है मामला
पुलिस ने 30 जुलाई को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मोइद खान और राजू खान ने दो महीने पहले लड़की से बलात्कार किया था और इस कृत्य को अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी किया था. डॉक्टरों की जांच में लड़की के गर्भवती पाए जाने के बाद यह घटना सामने आई.