Ayodhya : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. मंत्रियों के साथ वह रामलला का आशीर्वाद लेंगे. हनुमानगढ़ी भी जाएंगे. सुबह देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से सीएम धामी कैबिनेट मंत्रियों के साथ स्टेट प्लेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए. सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मौजूद हैं. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. साथ ही कलाकारों ने सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट किया. इसके बाद अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारियों ने अगवानी की. थोड़ी देर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री और अन्य सभी कैबिनेट मंत्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए. अयोध्या पहुंचने पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलला अपने स्थान पर फिर से 500 वर्षों के बाद विराज रहे हैं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ये संभव हो पाया है. आज हम रामलला के दर्शन के लिए आए हैं. प्रभु सभी पर कृपा बनाए रखें. हम यही कामना करते हैं कि प्रदेश और देश का विकास हो.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत है- श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी
वहीं श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश का मंत्रिमंडल और अन्य राज्यों का मंत्रिमंडल यहां दर्शन के लिए आ चुका है. मुझे उम्मीद है कि भाजपा शासित प्रदेशों के सभी लोग यहां आकर दर्शन करेंगे. हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल का स्वागत करते हैं. मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करता हूं कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ यहां आ रहे हैं. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले से ही उत्तराखंड की धामी सरकार ने अयोध्या जाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग शहरों से बस सेवा की शुरूआत की थी. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी सीएम धामी राम रंग में रंगे नजर आए. इस दिन सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में पूजा की थी. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा था.
इन राज्यों के कैबिनेट कर चुकी है दर्शन
गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे थे. मुख्यमंत्री 70 सदस्यीय दल के साथ रामलला का दर्शन किया था. 11 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन किया था. इसके अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी अपने कैबिनेट मंत्रियों और 51 सदस्यीय टीम के साथ 15 फरवरी को दर्शन के लिए पहुंचे थे.