24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bahraich News: नहीं कम हो रहा भेड़ियों का आतंक, देर रात एक बच्चे और महिला पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक कायम है. ये भेड़िए इंसानों पर लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं और खासतौर पर छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं.

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खूंखार भेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. यहां से पिछले कई दिनों से लगातार भेडियों के जानलेवा हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. ये भेड़िए मुख्य रूप से छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. कल देर रात बहराइच के बरबीघा हरदी थाना क्षेत्र निवासी 7 वर्षीय बालक और महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया है. इस घटना के कुछ समय पहले इन भेड़ियों ने एक बुजुर्ग पर भी हमला किया था. इलाके में भेड़ियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि इससे लगभग 35 गांवों के लोग खौफ में जी रहे हैं. इन घटनाओं पर गांव वालों ने बताया है कि सभी घरों में परिवार का कोई एक सदस्य रात को जागकर पहरा देता है.

Also Read:Bihar News: सारण में सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

भेडियों को पकड़ने के लिए वन विभाग दिन रात कर रहा मशक्कत

वन विभाग लगातार इन भेडियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की कड़ी मेहनत के बावजूद अभी 6 में से 4 भेड़ियों को ही पकड़ा गया है. ये भेड़िए कहीं खेतो में खड़ी फसल के बीच एवं कछार इलाके में छिप जाते हैं. इनको पकड़ने के लिए वन विभाग ने operation Bhediya चलाया है, जिसमें जमीन में पकड़ अभियान के साथ ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है. इस अभियान में हरीबक्स पुरवा गांव के इलाके में चार पिंजरे, आठ थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, थर्मल ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इनको पकड़ने के लिए 18 टीमें तैनात की गई हैं.

Also Read: Kolkata Doctor Death Case: आज जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान, 4 को लाइट बंद करके बनाएंगे मानव शृंखला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें