यूपी में ”कश्मीरी अलगाववादी हैकर” सक्रिय, रामपुर निगम बोर्ड की वेबसाइट को किया हैक
रामपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक पीर्इटीएन मिलने के बाद अब सूबे के रामपुर नगर बोर्ड की वेबसाइट को हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की आेर से बताया जा रहा है कि नगर बोर्ड की वेबसाइट को कश्मीर अलगाववादी हैकर ने हैक किया था. मामला प्रकाश में आने के बाद […]
रामपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक पीर्इटीएन मिलने के बाद अब सूबे के रामपुर नगर बोर्ड की वेबसाइट को हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की आेर से बताया जा रहा है कि नगर बोर्ड की वेबसाइट को कश्मीर अलगाववादी हैकर ने हैक किया था. मामला प्रकाश में आने के बाद जिले की पुलिस ने मामला दर्ज कर एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही आतंकवादियों की गतिविधियों के बाद स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है आैर प्रशासनिक चौकसी बढ़ती ही जा रही है.
इस खबर को भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा में मिला खतरनाक विस्फोटक, सीएम आदित्यनाथ ने एनआर्इए जांच का किया प्रस्ताव
रामपुर पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने शहर के नगर निगम बोर्ड की वेबसाइट हैक करने और ‘आजादी समर्थक नारे पोस्ट’ करने पर उन्होंने एक कश्मीरी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि ‘कश्मीरी अलगाववादी हैकर’ के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 66बी के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. सर्विलांस और साइबर सेल की टीमों से युवक को तलाश करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता की कुर्सी से कुछ ही दूरी पर खतरनाक विस्फोटक पदार्थ पीटीर्इएन मिलने के बाद सूबे की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही इस बात को लेकर विधानसभा के सत्र में सवाल खड़े किये थे कि आखिर कौन एेसी ताकत है, जो विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक रखने के साथ ही यूपी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने का काम कर रहा है.
बताया यह भी जा रहा है कि बीती 11 जुलार्इ को कश्मीर पुलिस द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी उत्तरप्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर के निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किये जाने के बाद से ही यूपी में आतंकवादियों की पैठ की बात भी सामने आने लगी है. इसके पहले भी कर्इ एेसे मामले देश में सामने आये हैं, जब आतंकवादियों की पैठ सूबे में दिखायी देती रही है. अब जबकि विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक मिलने के बाद राज्य की पुलिस-प्रशासन चौकस हुर्इ है, तो कर्इ मामले सामने आने लगे हैं.