देवरिया : यूपी के देवरिया में बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं, डॉ. अब्दुल खालिक की हत्या के विरोध में देवरिया के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी मंगलवार को ठप हो गयी. प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सरकारी डाॅक्टर हड़ताल पर चले गये हैं.
हड़ताल के कारण जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में भी अफरा-तफरी के हालात हैं. परेशान मरीज भटक रहे हैं. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में स्थिति संभालनी मुश्किल हो गयी है. उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौचघाट में तैनात डॉक्टर मो. खालिद को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे दिन में ओपीडी का कार्य समाप्त करके वे अपने घर के लिए निकले ही थे कि सखिनी नहर के पास पहले से खड़े दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी कार रुकवाई और उन पर गोलीबारी की. गोली लगने के बाद वे वहीं गिर पड़े और तत्काल दम तोड़ दिया.
चिकित्सक की हत्या की खबर मिलते ही बैठक कर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया था. संगठन ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवा ही बहाल रहेगी. उधर, देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पुलिस ने चिकित्सक के परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार की सुबह नौ बजे पुलिस की मुस्तैदी में डाॅ. अब्दुल खालिक का जनाजा निकला. उन्हें कुशीनगर जिले के पटेहेरवां थाना क्षेत्र के उनके पैतृक गांव बेलवा आलमदास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.