16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी : ताजिया जुलूस का रूट बदलने पर दो समुदायों के बीच तनाव, दस से अधिक घायल

बलिया (उत्तर प्रदेश) : कानपुर में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया. भीड़ ने पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया. पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर जोन) आलोक सिंह ने बताया कि जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में ताजिये का जुलूस जब निर्धारित रास्ते […]

बलिया (उत्तर प्रदेश) : कानपुर में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया. भीड़ ने पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया. पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर जोन) आलोक सिंह ने बताया कि जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में ताजिये का जुलूस जब निर्धारित रास्ते से हटा तो एक समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव किया.

उन्होंने बताया कि दो कारों और चार मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गयी. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी. सिंह ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं हालांकि सरकारी आंकड़ों से इतर घायलों की संख्या छह बतायी है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पीएसी की चार कंपनियां और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की एक कंपनी क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए तैनात की गयी है. किसी बल की एक कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से पीएसी और आरएएफ की एक एक कंपनी और भेजी गयी है. स्थिति पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में भी कल रात तनाव हो गया था लेकिन इस पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि बलिया के सिकंदरपुर में करीब आधा दर्जन लोग उस समय घायल हो गये, जब बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो समुदायों में संघर्ष हो गया.
जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने बताया कि घटना शनिवार रात की है. दो बच्चों के बीच तू तू मैं मैं हुई और इसके बाद उनके माता पिता और फिर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. विक्रम ने बताया कि पथराव की भी खबर आयी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया. उन्होंने बताया कि पुलिस और पीएसी जवान मौके पर तैनात किये गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें