निषेधाज्ञा उल्लंघन मामला : बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर समेत 17 के खिलाफ मुकदमा
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हाल में सांप्रदायिक उपद्रव झेल चुके सिकंदरपुर कस्बे में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर भ्रमण करने गये बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर तथा जिलाध्यक्ष समेत 17 बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आज नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर कस्बे मेंरविवारको बगैर प्रशासनिक अनुमति के बसपा […]
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हाल में सांप्रदायिक उपद्रव झेल चुके सिकंदरपुर कस्बे में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर भ्रमण करने गये बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर तथा जिलाध्यक्ष समेत 17 बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आज नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर कस्बे मेंरविवारको बगैर प्रशासनिक अनुमति के बसपा नेताओं के दल ने दौरा किया था. इस मामले में जोनल कोऑर्डिनेटर इंदल राम तथा जिलाध्यक्ष रणजीत भारती समेत 17 बसपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 153 व 188 में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है.
मालूम हो कि गत एक अक्तूबर को सिकंदरपुर कस्बे में ताजिया के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में अनेक लोग घायल हो गये थे. उसके बाद इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी.